Back to all Post

बाबु शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय मथुरा अम्बेडकर विश्वविद्यालय -67 वा स्थापना दिवस

जय दूधेश्वर महादेव
बाबु शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय मथुरा  अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सम्बधित विद्यालय का 67 वा स्थापना दिवस के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद उपस्थित हुये , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया ,मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह जी ,नगर आयुक्त मथुरा महेश बंसल जी अध्यक्ष अग्रवाल समाज ,सभासद उद्योग पति समाजसेवी , राजनैतिक सभी गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही ,

प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा जी जबसे विद्यालय के प्राचार्य पद पर कार्य करना प्रारंभ किया है तबसे विद्यालय निरन्तर विकास की ओर बहुत तेजी से अग्रसर हो रहा है ,आज ललित मोहन शर्मा जी ने विद्यालय परिवार की ओर से वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जो कि मध्यान्ह 12 बजे से 4 बजे तक चला ,जिसमें उपस्थिति मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन से मार्गदर्शन एवं शिक्षा के लिये प्रेरित किया ,एवं छात्रों ने बृज के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

https://youtu.be/igpFBaVp7sE
https://youtu.be/GJISvoSfolg


     हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्कअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर

Add Your Comment