जय दूधेश्वर महादेव
20 मार्च 2023 सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में भगवान शिव के प्रिय सोमवार को भगवान दूधेश्वर के भक्त विजय बाबा जी अपने श्रीमति मधु जी के साथ लंदन से आकर भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया , पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया , पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद स्वरूप पटका एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर आशीर्वाद दिया ,
विजय बाबा जी भगवान दूधेश्वर के प्रति बहुत आस्था रखते हैं समय समय पर दूधेश्वर भगवान के दर्शन पूजन के लिये आते रहते हैं , पूज्य गुरुदेव के प्रति बहुत ही स्नेह भाव रखते हैं पूज्य गुरुदेव जब भी लंदन जाते हैं तो विजय बाबा जी कए निवास स्थान पर जाकर रहते हैं पूज्य गुरुदेव 6 बार लंदन यात्रा के लिये गये है हमेशा विजय बाबा जी के निवास पर ही विश्राम किया है ,आज मन्दिर में आकर पूज्य गुरुदेव से लंदन आने का निवेदन किया, 3 मई 2023 भी को लंदन में कार्यक्रम है उसका निमंत्रण दिया साथ ही बाबा लाल मन्दिर के महन्त पंडित महेश वशिष्ठ जी को भी आमंत्रित किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश