Back to all Post

अंबे माता मंदिर फ्लोरिडा अमेरिका में भद्रा बहन के 95 वें जन्म दिवस के अवसर पर मन्दिर में भजन संकीर्तन

जय दूधेश्वर महादेव 
।।26 दिवसीय धार्मिक अमेरिका यात्रा।।
आज  अंबे माता मंदिर मंदिर, पिनेलस पार्क, क्लियरवॉटर, फ्लोरिडा अमेरिका जो कि स्वामी ओम बाबा जी का दूसरा मन्दिर है ,उसमें आज भद्रा बहन का जन्मदिन के 95 वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके परिवार जनों ने मन्दिर में भजन संकीर्तन किया माता जी का पूजन किया,सभी सन्तों का आशीर्वाद लिया सत्संग हुआ जिसमें पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भक्तों को माता पिता की सेवा करने के लिये प्रेरित किया ,

क्यों प्रथम गुरु माता है द्वितीय गुरू पिता है इसलिए गुरूजनो के प्रेरणा माता पिता की सेवा करनी चाहिए उनका बहुत बड़ा ऋण है अपने बालकों पे माता असहनीय कष्ट को सहन करके सन्तन को जन्म देती अपने दुध उसको सिंचित करती है इसलिए माता पिता की सेवा करनी चाहिए,माता किसी भी समय अपने पुत्र के लिये प्रम ममता रखती है उसके मन में अपनी सन्तान के लिये कभी कुछ ग़लत नहीं निकलता है जैसे कहते हैं हम पूत कपूत है अति कपटी पर माता कभी नहीं हुई कुमाता पुत्र जैसा भी हो माता सदैव उसपे ममता रखती है.

अपनी सन्तान को सदैव प्रसन्नता से देखती है इसलिए हमें सदैव अपनी माता पिता गुरू की सेवा करनी चाहिए उससे ही हमारा जीवन उद्धार होगा ,साथ स्वामी ओम बाबा जी अमेरिका,महेश पडिंत जी ,विजय दास बाबा जी लंडन ने भी भक्तों को सत्संग में माता पिता की सेवा के लिये अपने वाणी से प्रेरित किया हर रविवार को कार्यक्रम होते हैं सत्संग होते हैं जिससे अमेरिका में रह रहे भक्त अपनी सनातन संस्कृति से जुड़े रहते हैं ।


     हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर

Add Your Comment