ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर एवं रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन द्वारा स्वर्गीय अनुराधा नामदेव की स्मृति में कम्पोजिट स्कूल का भूमि पूजन मुख्य अतिथि महंत नारायण गिरी जी द्वारा हुआ। ये अत्यंत ही शुभ संकल्प है। इससे बच्चो का खास करके बहुत हित होगा।
भूमि पूजन:-
कम्पोजिट स्कूल मोहिद्दीन पुर स्कूल के अंदर सौंदर्यीकरण, बच्चों के लिए आईडी कार्ड स्मार्ट क्लास रूम एवं ओपन ऑडिटोरियम का भूमि पूजन आज समपर्ण हुआ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थिति विशिष्ट अतिथि:-
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2021/10/bhoomi-pujan-1024x410.jpg)