Back to all Post

रामभक्त हनुमान की पूजन अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैः श्रीमहंत नारायण गिरि

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
मंदिर में पूजाण्अर्चना करने के लिए देश भर से आए श्रद्धालुओं की लंबीण्लंबी कतार लगी
डिप्टी मेयर राजीव शर्मा व उनके परिवार ने महाराजश्री के पावन सानिध्य में मंदिर में सोने का मुकुट अर्पित किया
सुरेंद्र काबुली वालों द्वारा पूर्वजों की याद में आयोजित अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने के लिए देश भर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जिनकी लंबीण्लंबी कतारें लगी रहीं। डिप्टी मेयर राजीव शर्मा व उनके परिवार ने मंदिर में बाबा को सोने का मुकुट अर्पित किया और श्रीमहंत नारायण गिरि का आशीर्वाद लिया। मंदिर को देशीण्विदेशी फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

हनुमान जी ऐसे भगवान हैं जिनकी पूजा करने पर सबसे जल्दी फल मिलता है। वैसे तो हर दिन भगवान के होते हैंए लेकिन मंगलवार को खासतौर पर हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष फल मिलता है। मंगलवार के ही दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा को समर्पित है। इसके अतिरिक्त हनुमानजी को मंगल ग्रह का नियंत्रक भी माना जाता है। इस वजह से भी मंगलवार को बाबा की पूजा करने का विधान है। हनुमानजी की पूजा से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं और भक्तों पर आने वाले हर संकट को हर लेते हैं। इसी वजह से उन्हें संकटमोचन नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित ईश्वर ने बताया कि महाराजश्री अध्यक्षता में मंदिर में मंगलवार को प्रातः 4 बजे से हनुमान जी को चौला चढना प्रारंभ हो गया था। हनुमान जी को चौला चढाने के लिए महंत गिरिशानंद गिरि महाराज रात्रि में ही मंदिर पहुंच गए थे।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला:-

प्रातः 8 बजे जिया बैंड दिल्ली की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 100 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना करने वाले सुरेंद्र गर्ग, मनीष गर्ग, देवेंद्र गर्ग, रवींद्र गर्ग, संजय गर्ग, शुभेंदु गर्ग, सौरभ गर्ग, नीरज गर्ग, अंशु गर्ग, रिपुल गर्ग समेत काबुली वालों के पूरे परिवार ने मंदिर में विशेष पूजाअर्चना की। परिवार की ओर से मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने व पूर्वजों की याद में 2 महीने 9 दिन से आयोजित विशेष अनुष्ठान व शांति पाठ की पूर्णाहुति सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला व सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पूजाण्अर्चना करके की गई। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर चौपला में भजन के बाद देव शहनाई दिल्ली की प्रस्तुति हुई। महिला मंडल ने बधाई गीत गाए। गायिका भावना शर्मा, गायक अमन व रमन श्री रामायण भवन हरि संकीर्तन सभा की भजन संध्या भी हुई। शिवकुमार शर्मा, पिन्नो चाचा, राजीव शर्मा, सोनू कंसल, सौरभ, मुकेश गुप्ता, पंकज, अमित वेद प्रकाश, देवेंद्र अग्रवाल, डॉ महेश शर्मा, निखिल केदार घी, विकास गर्ग, तरूण चिटकारा, गुरूचरन रावलपिंडी, दीपक बंसल, रामचंद्र सहाय, हेमंत हरीश औषधि, अशोक मौंगा, सोनू गोयल महालक्ष्मी, अमित बंसल बालाजी, डॉ आदित्य शर्मा, शशांक गोयल, आशीष गोयल, सार्थक गुप्ता, मुकेश बाबू राम, गुलशन राय, मनोज जयश्री, रोबिन चौधरी, दिनेश मावा वाले, अजय गर्ग, गौरी शंकर शर्मा समेत सभी भक्तों ने सहयोग दिया।

https://youtu.be/xqQkyf0P0-s?si=tIBmI0KnoOvpWstx
https://youtu.be/KaZfdIwkaJA?si=fJn8mGioTzKCc4dx

Add Your Comment