।।श्री गुरु दत्तात्रेय विजय तेतराम्।।
चार धाम छड़ी यात्रा आज हरिद्वार उत्तराखंड हरिद्वार सनातनधर्म की रक्षा धर्म प्रचार व उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार पलायन रोकने तथा तीर्थाटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा निकाली जा रही पवित्र छड़ी यात्रा पूजा अर्चना करते श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के सभी गुरु मूर्ति परम पूज्य जूनाअखाड़ापीठाधीश्वर पूज्य श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज ,छड़ी यात्रा सभापति श्रीमहन्त प्रेमगिरी जी महाराज के नेतृत्व में जूना अखाडा अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षता एवं दिशानिर्देश में उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान सचिव मुन्नीलाल पांडे,अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरि जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेमगिरि जी महाराज ने पवित्र छड़ी का पूजन कर नगर परिक्रमा हेतु रवाना किया,आज छड़ी यात्रा कनखल दक्षा प्रजापति मन्दिर पहुंची वहा पर महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी ने यात्रा का स्वागत क या दक्षेश्वर महादेव के पूजन करके , तदोपरान्त जूना पीठाधीश्वर के हरिहर आश्रम कनखल में पूज्य गुरुदेव जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने छड़ी का पूजन किया , तत्पश्चात काली मन्दिर में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द ब्रह्मचारी जी महाराज ने छड़ी पूजन किया.
कल छड़ी यात्रा चारधाम के लिये छड़ी यात्रा प्रस्थान होगी आज यात्रा में जगद् गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज काशी, सभापति श्री महन्त उमाशंकर भारती जी महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री संजय गिरि जी, निर्माण मंत्री श्रीमहंत शैलजा गिरि जी ,, पूर्व सचिव श्रीमहन्त देवानंद सरस्वती जी ,जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी ,श्री महन्त शैलेन्द्र गिरि जी,श्रीमहन्त मोहन भारती जी ,महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर गाजियाबाद, ने स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की ।श्रीमन्हत हरि गिरि जी महाराज ने पवित्र छड़ी यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के समस्त देवी देवताओं का आह्वान कर उत्तराखंड व राष्ट्र की प्रगति उन्नति व विकास की कामना करना है ।जिन जिन तीर्थ सिद्धपीठों व पौराणिक मंदिरों में पवित्र छड़ी पूजा अर्चना की जाती है ,
देवी देवताओं का आहवान किया जाता है और इस पवित्र छड़ी में सभी देवी देवता सूक्ष्म रूप से #विराजमान होकर परिक्रमा में साथ चलते हैं। इसलिए यह पवित्र छड़ी जहां जहां से गुजरती है वहां वहां समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ उपेक्षित हो रहे पौराणिक तीर्थों मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें लोगों के सम्मुख लाना इस यात्रा का उद्देश्य है ताकि इनके विकास के साथ-साथ स्थानीय युवकों को रोजगार मिल सके । पवित्र छड़ी पूजन में श्री महंत मनोज गिरी, श्री महेंद्र पूर्णागिरि, श्रीमंहत शिव दत्त गिरी, श्री महंत कुश पुरी,श्री महंत ग्वाला पुरी,महंत रतन गिरि ,महंत धीरेंद्र पुरी, महंत पूर्णानंद गिरी, तथा श्री महंत सिद्धेश्वर आदि सन्त उपस्थिति रहे , 9 अक्टूबर को उत्तराखंड के लिए पवित्र छड़ी यात्रा आरंभ होगी।
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ताश्रीमहन्त नारायण गिरि जीश्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ावाराणसी उत्तर प्रदेश