Back to all Post

देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा-तृतीय दिवस

जय दूधेश्वर महादेव
“देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा ” (11दिवसीय राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र यात्रा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक )

जिसमें आज तृतीय दिवस:- जसोल माजीसा धाम मां राणी भटियाणी माता मन्दिर जसोल बाड़मेर राजस्थान में सूर्य यज्ञ ,एवं भैरव जी (खेतलाजी)की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान  महारानी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी, कार्यक्रम के संयोजक कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी, सानिध्य पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ आज मंण्डल पूजन, यंत्र पूजन ,भैरव जी की मूर्ति को फलादिवास ,पुष्पादि वास कराया गया तदोपरान्त हवन भैरव खेतला जी ,सूर्य देव का हवन यज्ञ हुआ , सायंकाल सहस्त्रलिंग यंत्र बनाकर दीपदान किया ,

कल  प्रातः काल विग्रह पूजन भैरव बाबा का नगर भ्रमण एवं शयन होगा , 22 नवंबर को प्राणप्रतिष्ठा होगी , प्राणप्रतिष्ठा पूजन प्रतिष्ठा आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा विजयवाड़ा, आचार्य वेंकट कृष्ण शर्मा हैदराबाद , दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी, नितेश त्रिपाठी जी ,पंडित मनोहर अवस्थी जी , नितेश त्रिपाठी,दीपक भट्ट, दीपांकर पाण्डेय ,जी द्वारा प्रतिष्ठा चल रही है आज द्वितीय दिवस पूजन सम्पन्न हुआ ,जिसमें सभी व्यवस्था में माजीसा धाम के मैनेजर जेठू सिंह जी लगे हुये है ,साथ ही  राजस्थान  बाड़मेर जिले मे 11 दिवसीय यात्रा के तहत, विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ कन्या पूजन करके सनातनधर्म के प्रति जन जाग्रति एवं व्यसन विराम का संकल्प ,यज्ञ पूजन कन्या करके धर्म जाग्रति जन जाग्रति समरसता सद्भावना सभी जाति के लोग ह्रदय रूपी मंच पर एक आकर राष्ट्र विकास राष्ट्र हित में कार्य करें सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर सन्तों का सम्मान एवं सन्तों के नेतृत्व में राष्ट्रहित में कार्य करें ,

आज तृतीय दिवस यात्रा में प्रातः काल सिवाना मन्साराम जी,:-

अभयराम जी , भोलाराम जी की समाधी स्थल पर जाकर दर्शन किया,बाल तपस्वी सन्त महन्त नृत्य गोपाल राम जी से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने भेंट करके धर्मचर्चा किया ,साथ में राणी भटियाणी मंदिर संस्थान के संयोजक कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी जसोल ,पाली राजस्थान में मां भटियाणी सा धाम चामुण्डेरी में पश्चिम राजस्थान के प्रमुख सन्तों में सन्त श्री राजाराम जी महाराज के शिष्य सन्त श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने उपस्थित होकर कथा में भाग लिया साथ में ही विशिष्ट अतिथि के  कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी ने भाग लिया ,ईश्वर सिंह जी भवरानी ,ने भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया ,कथा की अध्यक्षता सन्त श्री राजाराम जी महाराज ने किया ,कथा के संयोजक विक्रम सिंह जी पुत्र मगन सिंह जी लाल जागीरदार ने किया ,कथा में सैकड़ों भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया ,  

 हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment