Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का धूना चेतन समारोह धूमधाम से हुआः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज


श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा-निर्देशन में हुए धूना चेतन में हजारों संतों व भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया
प्रयागराजः

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा रविवार को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में धूना चेतन का आयोजन किया गया। धूना चेतन में संतों व भक्तों के लिए भोजन प्रसाद व भंडारे की व्यवस्था की गई। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा निर्देशन व मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में धूना चेतन में हजारों संतों व भक्तांें ने भोजन पसाद ग्रहण किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर के ब्रहमलीन श्रीमहंत गौरी गिरि महाराज जिस स्थान पर धूना चेतन की परम्परा का निर्वहन करते थे उसी प्राचीन जगह पर रविवार को मदिर की धूना चेतन समारोह का आयोजन किया गया।

धूना चेतन में पूजा-अर्चना के बाद संतों के लिए नाश्ते, भोजन प्रसाद व भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर वृंदावन पीठाधीश्वर स्वामी महेशानंद गिरि जी महाराज, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज, कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, श्रीमहंत कन्हैया गिरि महाराज, प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट द्वारिका पुरही गाजियाबाद के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, महंत जगदीश गिरि महाराज, महंत विजय गिरि महाराज आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment