Back to all Post

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से चर्चा की-पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने दूधेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

गाजियाबादः
ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का सैलाब उमडता है। देश भर से भक्त महाशिवरात्रि पर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करने के लिए मंदिर आते हैं। भगवान की पूजा-अर्चना व अभिषेक के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के मार्गदर्शन व निर्देशन में पर्व को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सोमवार को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर राजेश व एसीपी रितेश त्रिपाठी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर का निरीक्षण किया और महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया व महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि मंदिर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा।

24 फरवरी व 25 फरवरी को भी दूर-दूर से आए भक्त भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना करेंगे और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर तो भक्तों का सैलाब उमडेगा और लाखों भक्त भगवान दूधेश्वर का पूजा-अर्चना व अभिषेक करेंगे। बडी संख्या में भक्त रूद्राभिषेक भी कराएंगे। इसी के चलते महाराजश्री के नेतृत्व में मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भक्तों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए महाराजश्री दिन-रात जुटे हुए हैं और तैयारियां पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा डिप्टी कमिश्नर राजेश व एसीपी रितेश त्रिपाठी के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया व महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की। वरिष्ठ समाजसेवी व दूधेश्वर सेवक चोपड़ा, दूधेश्वर श्रृगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल आदि भी मौजूद रहे

1 Comment

  • Purshottam Lal Gour
    February 18, 2025

    Jaiho om namo narayan

Add Your Comment