पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा बनाई व्यवस्था की सभी ने की सराहना
गाजियाबादः
पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने आठ दिन तक सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सेवा की। उनके मेहनत के चलते ही जलाभिषेक के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने आठ दिन तक मंदिर में सेवा करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया और आशीर्वाद रूवरूप भगवान दूधेश्वर का प्रसाद भेंट किया।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि 9 जुलाई से 17 जुलाई तक आठ दिन तक पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा व डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने जो सेवा की, जिस प्रकार की व्यवस्था बनाई, उसकी सभी सराहना कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने इस बार महिला भक्तों व पुरूष भक्तों के अलग-अलग दर्शन की व्यवस्था बनाई। पहले महिला भक्तों को दर्शन कराया गया और उसके बाद पुरूष भक्तों को दर्शन कराया गया। महिला भक्तों के दर्शन करते समय महिला पुलिसकर्मी व पुरूष भक्तों के दर्शन करते समय पुरूष पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस व्यवस्था के चलते इस बार भीड अधिक होने के बाद भी भक्तों को भगवान के दर्शन व जलाभिषेक में कोई परेशानी ना हुई। इस बार की व्यवस्था की सभी भक्त सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी व्यवस्था सभी प्रमुख मंदिरों में लागू होनी चाहिए।
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना की श्रीमहंत नारायण गिरि ने पुलिस कमिश्नर को सम्मानित किया:-
गाजियाबादः
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा सावन के दूसरे सोमवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की व भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इस बार मंदिर में कांवड मेले की व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही।


कांवडियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने तीन दिन तक लगातार मंदिर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। नौ जुलाई से 17 जुलाई तक पुलिसकर्मियों ने मंदिर में सुरक्षा व जलाभिषेक की व्यवस्था संभाली। आठ दिन के बाद भीड कम हो जाने पर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर पहुंचे व परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमंहत नारायण गिरि से मुलाकत की और उनसे व्यवस्था की जानकारी ली। श्रीमंहत नारायण गिरि ने बताया कि उनकी बनाई व्यवस्था से शहर के सभी भक्त खुश हैं। सभी ने कहा कि इस बार उन्हें भगवान के जलाभिषेक के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। श्रीमंहत नारायण गिरि ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का पटका पहनाकर, माला पहनाकर व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।