जय दूधेश्वर महादेव
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों एवं आचार्यो व श्री दूधेश्वर मन्दिर के स्वयंसेवको को पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रेरणा से एवं पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में शंकर गारमेंट्स संजय गर्ग जी ने शर्दी में स्वेटर दान किया ,संजय गर्ग जी भगवान दूधेश्वर के बहुत ही परम् भक्त हैं ,रोज प्रातः काल मन्दिर आकर भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करना पूजन करते हैं ,
मन्दिर परिसर में पूज्य गुरुदेव के प्रेरणा से रामेश्वरम् दक्षिण भारतीय शिवलिंग की स्थापना करवाई है ,चांदी का अर्घ भगवान शिव के शिवलिंग पे अर्पित किया है ,वो शिवभक्त है , भगवान दूधेश्वर के प्रति बहुत श्रद्धा भाव रखते हैं सदैव सेवा में लगे रहते हैं संजय गर्ग जी सदैव वस्त्र एवं अन्न दान करते हैं क्योंकि कहते हैं कि अन्न का दाता सदा सुखी वस्त्र का दाता कमलापति दान करने वाले को सदैव सुख समृद्धि प्राप्त होती है पूज्य गुरुदेव की कृपा सदैव संजय गर्ग जी पर बनीं हुई है आज श्वेटर दान करके धर्मलाभ प्राप्त किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश