22 फ़रवरी वृन्दावन जूना अखाड़ा से कुम्भ मेला मे 2 महिने चलने वाले श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार अन्न क्षेत्र मे सन्त सेव भक्त सेवा के लिए भोजन प्रसाद व विश्राम का समाग्री लेकर ट्रक रवाना हुआ। हर कुम्भ की भांति इस बार भी दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में सेवा के लिए तैयार है।
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज:-
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर कर ट्रक रवाना किया। दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार 27 फरवरी माघ पूर्णिमा से 27 अप्रैल तक भण्डारा अन्नक्षेत्र चलने वाला है।

जिसमे मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी का पूर्ण सहयोग रहेगा।

27 फरवरी को समष्टी भण्डारा श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज की अध्यक्षता व श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षण मे होगा ।
🙏!! ॐ श्री दुधेश्वराय नम: !! 🙏
जय हो श्री गुरुदेव महाराज जी की