जय दूधेश्वर महादेव
दूधेश्वर वेद विद्यालय के पूर्व छात्र खेमराज रेग्मी दूधेश्वर वेद विद्यालय में निरंतर रहकर अध्ययन किया यहां के अध्ययन के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ गए और वहां जाकर उन्होंने अपनी आगे की पूरी शिक्षा पूरी की
नाम (Name) – खेमराज रेग्मी
शोध निर्देशक (Research director) – प्रो. सुशील कुमार
शोधविषय *पर्यावरणसंरक्षणणे ज्योतिषशास्त्रोक्तवृक्षायुर्वेदस्योपयोगित्वविमर्श से पीएचडी किया
शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात दूधेश्वर वेद विद्यालय में आकर विद्यापीठ के अध्यक्ष पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुये
खेमराज रेगमी जी ने कहा कि:-
महाराज श्री आज स्थान तक पहुचने मे आपका आशीर्वाद आपके प्रेरणा और पू्र्ण कृपा से सम्भव हो पाया है , महाराज श्री खेमराज रेग्मी को आशीर्वाद दिया
Also Read About :- श्री दूधेश्वर नाथ मठ वेद विद्यापीठ
भगवान दूधेश्वर का पटका माला भेट किया एवं उज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री पवन कुमार मित्तल जी ,प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी,विकास पाण्डेय जी ,नित्यानंद आचार्य जी,मुकेश शुक्ल जी भी उपस्थित थे ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
हर हर महादेव जय देधैशव
जय महाकाल
रामेश्वरानंद पुरी श्री नंगली साहिब
सकौती मेरठ
(9412580072)
दूधेशवर
सरानीये श्रीगुरूजी को प्रणाम बहुत खुश होता है हृदये गुरूजी का आशीर्वाद ऐसे ही सबका मार्ग दर्शन करते रहे !! ॐ श्री दुधेश्वराय नम: !! 🙏
!! ॐ श्री दुधेश्वराय नम: !! 🙏