श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट आंध्र प्रदेश में धर्म व समाज सेवा की मिसाल कायम कर रहा हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराजश्री का आशीर्वाद पाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी गुंटूर, आंध्रप्रदेशः श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट द्वारा आर अग्राहरम राय बहादुर बिल्डिंग के पीछे मां जगदम्बा, कलियुग के अवतारी बाबा रामदेव व श्री अंबेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना की गई है। मंदिर की स्थापना श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की कृपा से हुई है और मंदिर का नामकरण भी उनके द्वारा ही किया गया था।
पांचवीं वर्षगांठ महोत्सव:-
मंदिर में विराजमान देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवीं वर्षगांठ महोत्सव महाराजश्री के पावन सानिध्य में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट महोत्सव में आंध्र प्रदेश में धर्म व समाज सेवा के क्ष्ज्ञेत्र में आगे रहकर मिसाल कायम कर रहा है। संस्था के पदाधिकारी धर्म, समाज व देश सेवा में जिस प्रकार हमेशा बढ-चढकर भाग लेते हैं, उससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं। श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट द्वारा स्थापित मां जगदम्बा, कलियुग के अवतारी बाबा रामदेव व श्री अंबेश्वर महादेव मंदिर गुंटूर ही नहीं पूरे आंध्र प्रदेश में धर्म व आध्यात्म की पताका फहरा रहा है। मंदिर में पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है और सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती हैं। महाराजश्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदिर में प्रातः हवन व ध्वजारोहण हुआ जिसके बाद गीता मंदिर में भोजन प्रसादी में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
महाराजश्री की अध्यक्षता:-
महाराजश्री की अध्यक्षता में ही भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन सम्राट दलपत चौहान व उनकी टीम ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री अम्बे माताजी की अखंड ज्योत के लाभार्थी राजपुरोहित जगदीश सिंह, बाबा रामदेव की अखंड ज्योत के लाभार्थी राजपुरोहित अजय सिंह, राजपूत चंदन सिंह, श्री महादेवी की अखंड ज्योति, बाल भोग माताजी के लाभार्थीए बाल भोग महादेव जी के लाभार्थी व श्री महाशिवरात्रि अभिषेक के लाभार्थी राजपुरोहित जुगराज रहे। बाल भोग रामदेव जी के लाभार्थी व पोषाक देव वस्त्र के लाभार्थी चौधरी अणदाराम, शंकरराम, जगदीश व मदन रहे। वर्षगांठ भोजन प्रसादी के लाभार्थी क्षत्रिय घांची भीकाराम, श्री भजन संध्या के लाभार्थी राजपुरोहित पहाड सिंह व श्री बहुमान के लाभार्थी प्रजापत अशोक कुमार रहे।
मंदिर के अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट केे उपाध्यक्ष जेवर सिंह सोढा, नाथू पुरी महाराज, नाथू राम, कांति लाल, विवेक, बघाराम चौधरी, माणा राम चौधरी, मांगी लाल चौधरी, अजय सिंह, अमर सिंह राजपूूत, अमृतलाल, श्याम सिंह, हरि सिंह, कालू सिंह, अनिल कुमार, शंकर, जगदीश, सुरेश, मदन, मोतीलाल चौधरी, जेतु पुरी, जेताराम समेत हजारों श्रद्धालुओं ने महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुटूर में विभिन्न स्थानों पर महाराजश्री को आमंत्रित कर भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि बुधवार को भगवान दूधेश्वर की सेवा में गाजियाबाद लौट आएंगे।