जय दूधेश्वर महादेव
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें आज पंचम स्वरूप भगवान लम्बोदर स्वारूप का अभिषेक पूजन किया गया ,”लम्बोदरावतारो व क्रोधासुरनिवर्हण: ।शक्तिब्रह्माखुगः सद् तत् धारक उच्यते ।।”अर्थात :-लम्बोदर शब्द ‘लम्ब’ और ‘उदर’ इन दो शब्दों के मेल से बना हुआ है और इसका अर्थ है ‘लंबे और मोटे पेट वाला’। गणेश जी को इस नाम से पहली बार उनके पिता, त्रिलोकीनाथ महादेव ने बुलाया था। भगवान गणेश ने दुष्ट क्रोधासुर का दमन करने के लिए, लम्बोदर अवतार धारण किया था,जब समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने अमृत रक्षा के लिए मोहिनी रूप धारण किया था
तो स्वयं शिव जी उनके रूप पर मोहित हो गए थे। इसके बाद मोहिनी रूप को त्याग अपने असली रूप में आये श्री हरि को देख कर उनका मोह क्रोध औदर क्षोभ में बदल गया और उनके कामुकता से क्रोधासुर नाम का राक्षस उत्पन्न हुआ जिसने सूर्य देव से ब्रह्मांड विजय का वरदान प्राप्त कर तीनो लोक कैलाश और बैकुंठ पर कब्जा जमा लिया स्वयं सूर्यदेव को भी सूर्यलोक छोड़कर जाना पड़ा तब सब देवताओं की उपासना से प्रसन्न होकर भगवान गणेश ने लंबोदर अवतार लेकर क्रोधासुर से युद्ध कर उसे अपनी शरण में आने पर विवश कर दिया”आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में भगवान लम्बोदर का महाराज श्री ने षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया.
1100 लड्डू से भगवान श्री गणेश जा सहस्त्रनाम से अर्चना किया गया , गणपति लड्डू महोत्सव 9 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाला है प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक सहस्रनाम अर्चना चल रहा है रात्री काल आरती के पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया जाता है साथ ही प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 से 10 बजे तक नित्य दिवस चल रहा है दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 10दिन तक बहुत भव्य रूप से धूम धाम से मानाया जा रहा है लड्डू महोत्सव में विशेष सहयोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूरृण सहयोग से कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर में स्थित दूधेश्वर सत्संग भवन में चल रहा है ,आज भगवान गणेश जी के पंचम स्वारूप भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं सहस्रनाम से भगवान गणपति को अतिप्रिय दुर्वा एवं लड्डू से अर्चना करके पूज्य गुरुदेव ने भगवान श्री गणेश की आरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया ,आज पूजन में महाराज श्री के साथ दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी,एवं समस्त समिति के सदस्यों ने पूजन करके भक्तों धर्मलाभ प्राप्त किया,पूजन पूर्ण वैदिक विधि विधान से दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाणी जी , आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी , आचार्य नित्यानंद जी ,एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रथम दिवस पूजन सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की व्यवस्था श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है साथ ही श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के सदस्यों एवं श्री दूधेश्वर के भक्तों की उपस्थिति में पंचम दिवस पूजन सम्पन्न हुआ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश