श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने बताया:-
आज श्रावन का पहला सोमवार का महत्व बताते हुए श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज ने कहा यू तो सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय है लेकिन इस मास सोमवार भोलेनाथ के विशेष अतिप्रिय है इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को दैहिक ,दैवीक,ओर भोतिक तपो से मुक्ति मिलती है.
पूजा विधि:-
सोमवार- पूजा में मुख पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर रखें।पूजा के दौरान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ॐ – पूजा में शिव परिवार को पंचामृत यानी दूध, दही, शहद, शक्कर, घी व जलधारा से स्नान कराकर, गंध, चंदन, फूल, रोली, वस्त्र अर्पित करें।शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, सफेद वस्त्र और श्री गणेश को सिंदूर, दूर्वा, गुड़ व पीले वस्त्र चढ़ाएं।- बेलपत्र, भांग- धतूरा भी शिव पूजा में चढ़ाएं।
भोग:-
शिव को सफेद रंगे के पकवानों और गणेश को मोदक यानी लड्डूओं का भोग लगाएं।
स्तुति-पाठ :-
भगवान शिव व गणेश के जिन स्त्रोतों, मंत्र और स्तुति की जानकारी हो, उसका पाठ करें।- श्री गणेश व शिव की आरती सुगंधित धूप, घी के पांच बत्तियों के दीप और कर्पूर से करें।- अंत में गणेश और शिव से घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं करें।
पहले सोमवार को शिव पर चढ़ाएं यह विशेष सामग्री -सावन के पहले सोमवार को शिव पूजा में भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने का विशेष महत्व है।
गंगाजल कि व्यवस्था:-
गाजियाबाद नगर निगम कि ओर से गंगाजल कि व्यवस्था कि गई है। इस अवसर मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि सुबह शाम भव्य आरती श्रुगार श्री दुधेश्वर श्रुगार सेवा समिति द्वारा 108 प्रकार के व्यजंनों द्वारा भगवान को भोग लगाया गया एव सभी कार्यकर्ता ,पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था कि गई। sawan somwar dudheshwarnath
इस अवसर गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मन्दिर विकास समिति, विजय मित्तल विजय सिहल एवं भक्तों ने सायं आरती के दर्शन कर जलाभिषेक किया गया।
आज श्रावण के प्रथम सोमवार के अवसर पर :-
श्रावण मास के प्रथम सोमवार मे गाजियाबाद जिलाधिकारी एव भक्तों ने किया भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक*
आज गाजियाबाद बाद स्थित श्री दुधेश्वर नाथ मे भगवान शिव को अतिप्रिय श्रावन मास के पहला सोमवार को अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की रात्री से ही जलाभिषेक के लिए खङे हो गये थे भक्त निरन्तर ऊँ नमः शिवाय का जाप कर बीच बीच मे हर हर महादेव का उदघोष कर रहे थे ।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए :- प्रातः तीन बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज तथा मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने वेदपीठ के आचार्य द्वारा विधिविधान से पंचामृत द्वारा भगवान दुधेश्वर का अभिषेक क्या ।शुभारंभ होने पर अपने इष्ट दर्शन को उतावले भक्तों के चेहरे खिल उठे ओर उन्होंने दुधेश्वर के उदघोष गगन गुंजा दिया कोराना संक्रमण को देखते हुए मंदिर मे भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए फेसबुक पर आनलाइन के माध्यम से सुबह शाम आरती के दर्शन कर सकतें है .
Jai Shree Dhudheswaraye Namah 🙏🙏
I always used to get Darshan of Shree Dhudheswar Nath Mahadev on every Monday, which gives me lots of positive energy and thoughts and always helps me …Har Har MAHADEV 🙏🙏