Back to all Post

7 दिवसीय देव दर्शन,सन्त मिलन , धर्मप्रेमी भक्त सत्संग-चतुर्थ दिवस राजस्थान धर्म यात्रा

जय दूधेश्वर महादेव
आज राजस्थान चतुर्थ दिवस यात्रा में सिरोही में गणपत सिंह जी के निवास स्थान पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने आशीर्वाद देकर चतुर्थ दिवस यात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें जालोर जिले में ग्राम शान्ति पुरा में देवाराम चौधरी जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम में जाकर पूज्य गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया ,ग्राम नरसाणा में देवाराम चौधरी जी के परिवार में नव निर्मित घर का उद्घाटन पूजन हुआ पूज्य गुरुदेव ने पागलिये करके आशीर्वाद दिया

लक्ष्मण प्रजापत जी के पुत्री के विवाह के उपरान्त उनके निवास स्थान पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया , पूज्य गुरुदेव के शिष्य गुंटूर आन्ध्र प्रदेश के व्यापारी कर्मावास बाड़मेर के निवासी मोतीराम चौधरी जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव ने समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,पाली साण्डेराव निम्बेश्वर महादेव मन्दिर के अध्यक्ष जगत सिंह जी के प्रपौत्र के विवाह समारोह में पूज्य गुरुदेव ने सम्मिलित होकर आशीर्वाद दिया , गुड़ामालानी उज्जैन वीर मामा जी धाम पाली कृष्णभक्त दाता महेन्द्र सिंह राणावत जी , ईश्वर सिंह जी भवरानी ,जगत सिंह जी बाड़मेर, जालोर, पाली एवं अन्य जिलों में जाकर भक्तों आशीर्वाद दिया ,

भायलो के 12 गांव के मेन  ठाकुर साहब अनुप सिंह जी के देवलोक होने के उपरान्त आज उनके निवास स्थान पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने  उनके सुपुत्र जितेन्द्र सिंह भायल जी से भेंट करके शोक संवेदना व्यक्त किया श्रद्धांजलि अर्पित किया व्यसन विराम एक प्रयास में मुहिम में ठाकुर साहब अनुप सिंह जी ने बहुत बड़ा योगदान दिया था 12 गांव भायलो के अफीम का नशा बन्द करने में पूर्ण सहयोग किया था  ,सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल जी के साथ पूज्य गुरुदेव ने तन सिंह जी की पत्नी पृथ्वी सिंह जी माता श्री का देवलोक होने के उपरान्त उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया शोक व्यक्त किया , हनुमान सिंह काग कर्मावास जी के सुपुत्र के विवाह समारोह में जाकर पूज्य गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया , नाथू राम प्रजापत आघोरी गांव में भोजन प्रसाद होगा , रात्री विश्राम नाथू पुरी जी रमणीय के निवास स्थान पर रहेगा ,साथ ही कल शनिधाम आसोतरा बाड़मेर में महामण्डलेश्वर स्वामी निजस्वारूपानन्द पुरी जी के गौ सेवा एक शाम गौ माता के नाम के विशाल कार्यक्रम में भाग लेंगे ,साथ ही राणी भटियाणी माता जसोल में दर्शन पूजन ,तनोट माता मन्दिर का भूमिपूजन होगा जो कि कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी ,पूज्य गुरुदेव के कर कमलों द्वारा होगा जिसका पूजन दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी द्वारा होगा ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 

Add Your Comment