Back to all Post

दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक कावड़िया भक्तों अन्नपूर्णा भंडारा

श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की तरफ से अन्नपूर्णा भंडारा दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक कावड़िया भक्तों के लिए शिव भक्तों के लिए श्रावण शिवरात्रि मेला सबके लिए मंदिर की तरफ से भंडारा चलाया जा रहा है. इसमें पूरा सहयोग शंकर गारमेंट तुराब नगर, संजय गर्ग जी , धर्मपाल गर्ग जी ,अतुल गर्ग जी, विजय मित्तल जी और भी दूधेश्वर भक्तो के सहयोग से अनपूर्णा भंडार का आयोजन किया जा रहा है।

भक्तों के लिए, और जो कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे और भी अन्य लोग सभी के लिए ये अनपूर्णा भंडारा खुला है। महाराज श्री स्वयं भी इसी में भोजन प्रसाद ग्रहण करते है। सावन के इस महीने में कावड़ मेला में अद्भुत आपसी तालमेल और एकता का प्रतीक देखने को मिलता है। ये सब देख कर हर भक्तो का मान भाव भिवोर हो जाता है। और साक्षात् श्री दूधेश्वरनाथ महादेव की कृपा सावन के महीने में दिखाई देती है। मौसम भी कावड़ यात्रियों के लिए भोलेनाथ की कृपा से सुखमयी हो जाता है।

1 Comment

  • पार्षद आशा भाटी
    July 24, 2022

    हर हर महादेव

Add Your Comment