Back to all Post

कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार 27 फरवरी से लेकर 21 अप्रैल तक चला

जय दूधेश्वर महादेव
।।कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ।।
!!श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डारा!!
कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार 27 फरवरी से लेकर 21 अप्रैल तक चल ,जिसमे प्रत्येक दिवस पर एक समय मे 500 सन्तो ने कार्य कर रहे मजदूरो ने भोजन प्रसाद किया ,श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार भगवान दूधेश्वर की कृपा से ब्रह्मलीन समाधी वाले सिद्ध गुरूमुर्तियो के आशीर्वाद से श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज की प्रेरणा से श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के सहयोग व श्री दूधेश्वर भक्तो के सहयोग से 27 फरवरी से 21 अप्रैल तक  अन्नपूर्णा भण्डार चला ,

हमे बहुत खुशी है जो सन्तो को भोजन प्रसाद की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ क्योकि हमारे गुरूमुर्ति कहते है कि

अन्न का दाता सदा सुखी वस्त्र का दाता कमलापति ,जो अन्न सेवा करता है वो सदैव सुखी रहता है ,जो  गरीब दीन लोगो को वस्त्र भेट करता है उसको धन की कमी नही रहती है

,इसलिए अन्न वस्त्र सेवा सदैव करने से हमे अत्यंत सुख प्राप्त होता है ,क्योंकि अन्नक्षेत्र मे विभिन्न प्रकार खर्च होता है ,जैसे कि राशन ,सब्जी ,गैस सिलेंडर ,भोजन प्रसाद बनाने वाले भण्डारी ,22 लोग सहयोगी ,सभी का खर्च सब भगवान दूधेश्वर की कृपा से पूर्ण हुआ जिसमे प्रातःकाल का चाय नाश्ता सेवा मध्यान्ह काल भोजन प्रसाद सेवा ,सायंकाल चाय सेवा रात्रीकाल भोजन सेवा तो करीब प्रत्येक दिवस 1 हजार से ज्यादा सन्त महापुरुष ,कुम्भ क्षेत्र मे सेवा कर रहे कर्मचारियों ,पुलिस कार्मीयो ने भोजन प्रसाद  पाते थे हमारा सौभाग्य है कि हमे प्रत्येक कुम्भ महापर्व की भांति इस बार भी वैश्विक महामारी कोरोनो को देखते हुये भी हमे करीब 1 महिना 26 दिन की करीब सेवा का अवसर मिला ,हमने 27 फरवरी को समष्टी भण्डारा करके अन्नपूर्णा भण्डार आरम्भ किया था

एवं नवरात्रि नवमी को कन्या पूजन स्वारूप मां गंगा मे 9 प्रसाद लगाकर प्रवाहित किया एवं 1 भैरव का प्रसाद लगाकर प्रवाहित किया,इससे पूर्व अष्टमी की रात्री मे हवन यज्ञ किया ,तदोपरान्त अन्नपूर्णा भण्डार का समापन किया सन्त सेवाकी  जिसकी हमे बहुत अन्तर्मन से सुख प्राप्त हुआ ,श्रीमहन्त हरी गिरि जी महाराज ,बालक गद्दी के श्री महाराज श्रीमहन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज ,वरिष सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,वर्तमान सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के सहयोग से.कुम्भ मेला अन्नक्षेत्र चला कुम्भ मेला श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार मे सेवा कर रहे सभी 2 भण्डारी 22 सहयोगी श्री  दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्र ने बहुत प्रेम भाव से सेवा की ,सभी दूधेश्वर भक्तो के सहयोग के लिये ह्रदय से धन्यवाद है ,भगवान दूधेश्वर सभी का कल्याण करे सभी स्वस्थ्य रहे है ऐसी कमना करता हू ।
     हर हर महादेव
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी 

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश

Add Your Comment