।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।
आज(4 March 2021) माया देवी आनन्द भैरव जूना अखाड़ा हरिद्वार उत्तराखंड मे आज चार महामंडलेश्वरो का अभिषेक करके श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा मे महामंडलेश्वर बनाया गया जिसमे ,
- हिमालय के योगी विरेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज,
- रोहतक से कर्ण पुरी जी महाराज ,
- गुजरात से साध्वी जय अम्बिकानन्द गिरि जी महाराज,
- उत्तर प्रदेश से विमलानन्द गिरि जी महाराज
का अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज की अध्यक्षता मे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के द्वरा महामण्डलेश्वर पटाभिषेक किया गया ,आज जूना अखाड़ा की पेशवाई मे 2 बजे सभी सन्तो के साथ चारो महामण्डलेश्वर भी निकलेंगे ।
हर हर महादेव
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा
वाराणसी उत्तर प्रदेश