“सत्ता जब सन्तो के श्री चरणों मे झुकती है तो परिणाम सदैव श्री ही होता है”ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को ह्रदय की गहराईओ से अग्रिम शुभकामनाएं बधाइयां…
देव तुल्य जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के “सबके साथ सबका विकास” के नारे पर मोहर लगाते हुए अपना संपूर्ण सहयोग और समर्थन दिया है।
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2022/03/1646902645124-1024x805.jpg)
“सबके साथ सबका विकास”
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2022/03/saint-cm-1024x768.jpg)
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबादअन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश