जय दूधेश्वर महादेव
।।26 दिवसीय धार्मिक अमेरिका यात्रा।।
अमेरिका धार्मिक यात्रा में रविवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर 4615 जार्ज रोड टेम्पा फ्लोरिडा अमेरिका में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल के द्वारा भारतीय मूल के भक्तों को ईश्वरीय शक्ति,एवं वैदिक सनातन धर्म के विषय में मार्ग दर्शन किया.
सन्तों का सानिध्य:-
हम कैसे सन्तों का सानिध्य लेकर ईश्वर की कृपा पा सकते हैं ध्यान भगवान नाम जाप के माध्यम से अन्तःकरण मन को शांति प्रदान कर सकते हैं क्योंकि
जहां सन्त वास करते हैं ->वहां सनातन वास करता है.
जिस स्थान पर सन्तों का गुरूओ का पूजन किया जाता है ->धर्म वास करता है
और जहां धर्म वास करता है ->वहां पर लक्ष्मी वास करती है
क्योंकि धर्म स्वयं नारायण रूप है अगर हम अपने धर्म एवं सत्य के मार्ग पर गुरू जनों के सानिध्य में चलेंगे तो निश्चित ही धन सुख शान्ति प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सन्तों की नजर हर जीव शिव है इसलिए परम् पिता परमात्मा की साधना करें.
अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर ईश्वर का ध्यान चिन्तन अवश्य करें , क्योंकि आध्यत्मिकता से अनन्त शक्ति प्रदान होती है जिससे हम अपने कार्यों में अवश्य ही विजय प्राप्त करते हैं रविवार जिसको संस्कृत में सूर्य दिवस भी कहते हैं जैसे सूर्य कि किरण समस्त सृष्टि अन्धकार मुक्त हो जाती है उसी प्रकार सन्तों के सानिध्य से जीवन क अन्धकार से मुक्त होकर सत्य ज्ञान धर्म का मार्ग हमें प्राप्त होता है तो निश्चित ही जहां सन्त है वहां सत्य सनातन है जहां सत्य सनातन है वहां धर्म है नीति है और जहां धर्म है वहां ईश्वर सदैव वास करते हैं ऐसा पूज्य गुरुदेव ने आज भक्तो का मार्गदर्शन किया , सत्संग लक्ष्मी नारायण मन्दिर में स्वामी ओम जी महाराज के सानिध्य में हुआ जिसमें गाजियाबाद के बाबा लाल मन्दिर के पंडित महेश वशिष्ठ जी,श्री विजय बाबा जी लंडन वाले उपस्थिति में रविवार सत्संग हुआ ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Har har mahadev maharaj ji
I have not found any organisation with name of American Indian Hindu Organisation . During my stay at US. There are regional ones like Gujrati , South Indian etc . If I am correct there is need to found American Indian Hindu Organisation. If you could achieve this will help in long run .