Back to all Post

गाजियाबाद में राधा जन्म षष्ठी के बधाई महोत्सव के रूप में आयोजित दो कार्यक्रमों में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी

जय दूधेश्वर महादेव
गाजियाबाद में राधा जन्म षष्ठी के बधाई महोत्सव के रूप में आयोजित दो कार्यक्रमों में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया ,जिसमें पहला हिमालया तनिष्क राजनगर एक्सटेंशन में  राहुल शर्मा एवं श्रीमति रेनू शर्मा जी के सुपुत्र विग्नेश शर्मा के तृतीय जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भजन संन्ध्या में पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य एवं उपस्थिति में प्रख्यात भजन गायक बाबा चित्र विचित्र जी श्री धाम वृंदावन के उपस्थिति में जन्मदिवस के अवसर पर श्री नवनीत दास जी के द्वारा राधा रानी ठाकुर बांके बिहारी के भजन सुंदर मधुर उनके परिवार जनों को श्रवण कराये साथ ही महाराज श्री ने विग्नेश शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद दिया

साथ समस्त परिवार जनों ने भी पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात बिजली वाला पार्क लाल क्वार्टर गाजियाबाद में श्री बांके बिहारी संकीर्तन मण्डल के तत्वावधान में श्री राधा जन्म षष्ठी बधाई महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं मुख्य अतिथ्य में बाबा चित्र विचित्र जी ने राधा रानी के जन्म षष्ठी के अवसर बहुत ही सुन्दर दिव्य संगीतमयी भजन राधा रानी को समर्पित किये , कार्यक्रम के संयोजक श्री बांके बिहारी संकीर्तन मण्डल के संजय रैना जी ,संजीव रहेजा ,राकेश बेदी ,राजीव रैना ,गौरव सिंघल ,नितिन मनचन्दा, साहित ढींगरा ,सिंकदर यादव समाजसेवी सहित सभी संकीर्तन मण्डल के सदस्यों ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया।


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment