Back to all Post

आज राजस्थान में अम्बा माता मन्दिर सायला जालोर में अम्बा माता की धर्मध्वजा

जय दूधेश्वर महादेव
आज राजस्थान में अम्बा माता मन्दिर सायला जालोर में अम्बा माता की धर्मध्वजा पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कर कमलों द्वारा बहुत धूम धाम से हुई ,भीनमाल गाजीपुर में धुंधलेश्वर महादेव ,गोगाजी महाराज ,बाबा रामदेव जी ,शनिदेव जी ,चेहर माता व सिद्ध समाधियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज उपस्थित हुये साथ ही महन्त राणछोड भारती जी महाराज लेटा मठ,गोल मठ के महन्त आशा भारती जी ,पुनासा मठ के महन्त बाबु गिरि जी ,बड़गांव मठ के महन्त लहर भारती जी ,भांडू मठ के महन्त शिव गिरि जी,करड़ा मठ के महन्त काशीनाथ जी ,भलखडी महन्त परसाराम जी ,डोरंडा व‌ मायलावास महन्त कुलदीप भारती जी ,करड़ा महन्त काशीनाथ जी ,महन्त देवेन्द्र भारती जी निंबावास महन्त अमृतनाथ जी वराडा महन्त रमेश‌ भारती जी ,कोमता महन्त उम्मेद गिरि जी ,दादाल महन्त विजयानन्द सरस्वती जी , विधायक पूराराम चौधरी जी , विधायक नारायण सिंह देवल ,पूर्व विधायक समर जीत सिंह जी ,समाजसेवी श्रवण सिंह दासंपा ,दासपां ठाकुर सिद्धार्थ सिंह जी ,सहित सन्त समाज राजनैतिक एवं समाजसेवी हजारो‌ की संख्या में ग्रामवासी भक्तजन उपस्थित रहे.

, उपस्थित सन्तों का सम्मान गजीपुरा के महन्त प्रेम भारती जी महाराज ने सम्मानित किया एवं भेंट पूजा किया , कार्यक्रम का संयोजन महन्त प्रेम भारती जी एवं उनके शिष्य महेंद्र भारती जी ने किया , महाराज श्री के साथ दिल्ली के व्यापारी एवं समाज सेवी गंगा सिंह राठौड़ काठाडी उपस्थित रहे ,ग्राम थलुंडा जालोर में सरपंच भंवर सिंह जी के सुपुत्र के विवाह समारोह में जाकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ,ग्राम कर्मावास जिला बाडमेर में रघुनाथ सिंह  राखी जी के परिवार में  वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर वधु सहित समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,माना राम चौधरी ,रघुनाथ चौधरी जी ,एसपीजे कमांडो नरेन्द्र चौधरी जी सहित समस्त परिवार जनों ने आशीर्वाद लिया ,ग्राम मवडी में मदन सिंह जी के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर‌ वधु एवं परिवार जनों को महाराज श्री ने आशीर्वाद दिया ,

इस अवसर पर फूल सिंह जी भाटी मेली ,पूर्ण सिंह भाटी जैसलमेर ,मांगू सिंह भायल जी तेलवाडा सहित समस्त परिवार जनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया ,ग्राम रायथल में देवाराम चौधरी के सासु मां के देवलोक होने के उपरान्त जाकर उनके परिवार जनों को शोक संवेदना व्यक्त किया , ग्राम पाण्डवा जिला जालोर राजस्थान में विष्णु चौधरी जी ,मोतीराम चौधरी जी के परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर महाराज श्री ने परिवार जनो‌ को आशीर्वाद दिया ,आलासन जिला जालोर में दिल्ली के व्यापारी बाबुलाल राजपुरोहित के पुत्र के विवाह समारोह में उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया ,आज राजस्थान में महाराज श्री ने भीनमल  जालोर ,बाड़मेर ,में विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया ।


          हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment