राजस्थानः खरण्टिया मठ समदङी सिवाना में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मठ में 10 से 13 मई तक होने वाले जूना अखाडे महासभा के अखिल भारतीय संत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता खरण्टिया मठ के महंत किशन भारती ने की व संचालन श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया। बैठक में 10 मई को परशुराम जयंती पर यज्ञ करने, 11 मई को अन्नपूर्णा यज्ञ करने, 12 मई को शंकराचार्य जयंती मनाने, चारों धाम बद्रीनाथ, द्वारका, रामेश्वरम व जगन्नाथ धाम तथा चारों मठ पूर्व में गोवर्धन जगन्नाथपुरी उड़ीसा, पश्चिम में शारदामठ गुजरात, उत्तर में ज्योर्तिमठ बद्रीधाम ;उत्तराखंड और दक्षिण में शृंगेरी मठ रामेश्वर तमिलनाडु की पूजा-अर्चना की जाएगी। 13 मई को सम्मेलन में देश विदेश के मंदिरों के रखरखाव, नए विद्यालय खोले जाने, विद्यार्थियों को गीता, रामायण की शिक्षा देने, सनातन धर्म को मजबूत करन, सम्मेलन में मठों में अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण दिए जाने, धार्मिक ग्रंथों की शिक्षा दिए जाने, वेद शास्त्रा,ें वेद-पुराण आदि के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने, वेद विद्यालय खोले जाने आदि पर चर्चा होगी। 13 मई को भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उधर्वाम्नाय श्री काशी सुमेरूपीठाधीश्वार अनंत श्री विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज होंगे। सम्मेलन जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व निर्देशानुसार जूना अखाड़ा के वर्तमान अंतरराष्ट्रीय सभापति अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, पूर्व सभापति उमाशंकर भारती महाराज, सचिव महेश पुरी महाराज, सचिव शैलेंद्र गिरि महाराज, रमते राम पंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, उपाध्यक्ष ओमकार भारती महाराज, चार मणि के अध्यक्ष प्रेम भारती महाराज, 16 मणि के अध्यक्ष जगदीश पुरी महाराज, श्रीधर गिरि महाराज, मुन्नीश्वर गिरि महाराज, अचलेश्वर महादेव जोधपुर के दिशा-निर्देशन में होगा।
पोकरण के विधायक प्रतापपुरी महाराज, सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल, जोधपुर के महाराजा गज सिंह, पोकरण के महाराजा नागेंद्र सिंह, रावल किशन सिंह, कुंवर हरिशचंद्र सिंह के अलावा जगदगुरू शंकराचार्य, श्रीमहंत, महंत, महामंडलेश्वर, रमतापंच, श्री शंभू पंच आदि तथा 125 से अधिक गांवों के भक्तगण भाग लेंगे। रविवार को हुई अैठक में सचिव मोहन भारती, हरि भारती महाराज, शेरगढ के महंत शिव गिरि महाराज, कोटेश्वर के महंत सत्यम गिरि महाराज, रमते राम पंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज, नागणेची माता मंदिर धुंधाड़ा के मुख्य पुजारी व नागणेची माता के उपासक मदन सिंह तंवर, पूर्व विधायक कान सिंह कोटङी आदि भी मौजूद रहे।