Back to all Post

फरीदाबाद के श्रीबांके बिहारी मंदिर नंबर 5 में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मना

फरीदाबादः
रेलवे रोड एनआईटी स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर नंबर 5 सनातन धर्म सभा रेलवे रोड एनआईटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज व श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने अधर्मियों का नाश कर धर्म की स्थापना के लिए ही पृथ्वी पर अवतार लिया था। उनकी हर लीला भक्तों को आनंद प्रदान करने वाली, हर कष्ट से मुक्त करने वाली व कल्याण देने वाली है। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि आज के समय में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं और भी प्रासंगिक हो गई हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का जो उपदेश दिया,

वह आज पूरे विश्व में भक्ति, सदमार्ग, आध्यात्म, आस्था, विश्वास, मानवता का प्रकाश फैला रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने हमें अन्याय व अधर्म के सामने कभी ना झुकने व उनका मुकाबला करने का संदेश दिया था। इस संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है। केंद्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक सीमा त्रिखा भी मंदिर में पहुंचे और भगवान की पूजा-अर्चना कर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज व श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि समेत सभी संतों का आशीर्वाद लिया।

पीर जगन्नाथ, महंत मुनिराज, महंत कैलाश नाथ हठयोगी, महामंडलेश्वर पवित्रा मां, महंत गंगानाथ, महामंडलेश्वर अर्जुन गिरि महाराज, महंत शिवकुमार, आचार्य विनोद बिहारी शास्त्री देवलिया सरकार आदि समेत देश भर से साधु-संतों ने भी भक्तों को आशीर्वाद दिया। के सी लखानी, एच के बत्रा, नवदीप चावला, शम्मी कपूर, अश्वनी प्रभाकर, नवीन सूद, सतीश गौसाईं, सतीश लांबा, प्रदीप मोहंती, विजय अग्रवाल, पंडित रमणीक प्रभाकर, के एल सहगल, भारत भूषण भल्ला, तेजिंदर मलिक, जूठानंद कपूर अति विशिष्ट अतिथि रहे। मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भगवान के बाल रूप की पूजा-अर्चना करने से हर कष्ट दूर होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महोत्सव में बच्चों व कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महोत्सव की अध्यक्षता मानव रचना एजूकेशन इंस्टीटयूट फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला ने की। मंदिर के महामंत्री राजेंद्र गुलाठी, कोषाध्यक्ष संजय दत्ता, राजीव दत्ता, राजेश गौसाईं, गरीश तलवार, अमित वोहरा, संजय चावला, प्रेम आहूजा, राजकुमार कपूर, सतीश अरोडा, रवि हीरा, एडवोकेट एम एम मल्होत्रा आदि ने भी सहयोग दिया।

Add Your Comment