Back to all Post

प्राचीन सिद्ध मठ खरंटिया मठ में 10 से 13 मई तक जूना अखाड़ा का सम्मेलन होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि


1) श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा-निर्देशन में होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं
सम्मेलन में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु नरेंद्रानंद सरस्वती, श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज समेत देश-विदेश के संत भाग लेंगे

राजस्थानः
जूना अखाड़ा महासभा का सम्मेलन 10 मई से 13 मई तक बाड़मेर के खरंटिया गांव स्थित प्राचीन सिद्ध मठ खरंटिया मठ में होगी। सम्मेलन में देश-विदेश के संत भाग लेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के अलावा जूना अखाड़े के देश-विदेश में स्थित मठ मंदिरों की व्यवस्था, संचालन, परशुराम जयंती, शंकराचार्य जयंती, हवन, सत्संग आदि को लेकर चर्चा की जाएगी। महासभा बाड़मेर के खरंटिया गांव स्थित प्राचीन सिद्ध मठ खरंटिया मठ में होगी,

जहां से नरसिंह मणि की उत्पत्ति हुई है और जहां नरसिंह मणि का बहुत बडा परिवार है, में होगी। इस सिद्ध पीठ के आसपास 80 से अधिक गांव हैं और इन गांवों के निवासियों के अलावा राजस्थान व देश भर से हजारों श्रद्धालु भी इसमें शामिल होंगे। इसी के चलते सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महाराजश्री ने बताया कि सम्मेलन में 52 मणियों की बैठक, चिंतन बैठक का आयोजन भी होगा और समाज सेवा, धर्म सेवा तथा सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कुछ नए कार्य करने का निर्णय भी लिया जाएगा। सम्मेलन में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु नरेंद्रानंद सरस्वती, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, महंत उमाशंकर भारती महाराज, श्रीमहंत निरंजन भारती भारती महाराज समेत देश-विदेश के संत व बडी संख्या में वीआईपी भी शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर विभिन्न रावलों, ठिकाणों के संत-महात्माओं से मिला जाएगा। बुधवार को पूर्व विधायक कान सिंह कोठरी से भी भेंट की गई। पूर्व विधायक कान सिंह कोठरी ने कहा कि यह सम्मेलन सनातन धर्म की पताका विश्व भर में फहराने व सनातन धर्म को मजबूत करने में एक मिसाल कायाम करेगा। भोपा मदन सिंह तंवर नागणेची माता मंदिर धुंधाड़ा, तिलवाडा के महंत जगदीश गिरि महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज आदि भी मौजूद रहे।

2) श्रीमहंत नारायण गिरि ने जोधपुर में पोकरण के महाराजा नागेंद्र सिंह ठाकुर साहब से भेंट की
महाराजा नागेंद्र सिंह ठाकुर साहब ने कहा, महाराजश्री समाज को नई दिशा-दशा देने का कार्य कर रहे हैं.

राजस्थानः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने राजस्थान की यात्रा के दौरान पोकरण के महाराजा राजा नागेंद्र सिंह ठाकुर साहब से जोधपुर में भेंट की। महाराजा नागेंद्र सिंह ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि महाराजश्री ने पूरे राजस्थान में नशा मुक्त व्यसन विराम पूर्ण प्रयास यात्रा शुरू कर हजारों लोगों को भटकने से बचा लिया है। उनके प्रयासों से आज हजारों लोग जहां नशे से मुक्त हो चुके हैं, वहीं दहेज, दिखावा जैसी कुरीतियों पर भी अंकुश लग रहा है। उनकी प्रेरणा से लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आ रहे हैं। समाज को आज श्रीमहंत नारायण गिरि जैसे संतों की ही जरूरत है, जो समाज को नई दिशा-दशा देने के साथ सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरा सकें। महाराजश्री ने महाराजा राजा नागेंद्र सिंह ठाकुर साहब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यो की सराहना की। महंत मोहन भारती, महंत शिवगिरि शेरगढ, भोपा मदन सिंह तंवर धुंधाड़ा नागणेची माता मंदिर, जसौल के कुंवर हरिशचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सरपंच, अजीत प्रधान आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment