Back to all Post

आनन्द भैरव‌ मन्दिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार में 9 बजे से 11 बजे तक जूना अखाड़े की बैठक हुई

जय दूधेश्वर महादेव
आज आनन्द भैरव‌ मन्दिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार में 9 बजे से 11 बजे तक जूना अखाड़े की बैठक हुई जिसमें श्रीमहन्त सोमेश्वर गिरि जी महाराज विजलिया महादेव जोधपुर को महामण्डलेश्वर बनाने का प्रस्ताव पास किया गया आगामी कार्यक्रम में उनका महामण्डलेश्वर के रूप में पट्टाभिषेक होगा ,16 मढी से सेक्रेटरी दयानन्द पुरी जी को जूनागढ़ का सेक्रेटरी बनाया गया ,पेहवा हरियाणा में दो स्थान पर हरियाणा के प्रवक्ता महन्त दीपक गिरि जी को दोनों स्थानों का महन्त नियुक्त किया गिया ,पेहवा दशनाम अखाड़ा की देखरेख जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज की निरीक्षण में रहेगी ,

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के बैठक में अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करके समस्त 52 सदस्य पदाधिकारियों की सर्वसहमति से प्रस्ताव पास हुये ,आज बैठक में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल‌ भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षता व दिशानिर्देश में बैठक हुई साथ ही बैठक का संचालन सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ने किया जिसमें उपस्थिति पदाधिकारियों में श्रीमहन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज बालक गादीपति हिसार हरियाणा, महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज,

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद, सेक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, सेक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज, सेक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त धनराज गिरि जी महाराज,गजीपुरा मठ के श्रीमहन्त प्रेम भारती जी महाराज,पेरू मठ बाड़मेर उपाध्यक्ष श्रीमहन्त ओंकार भारती जी महाराज,जूनागढ भारती आश्म के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद भारती जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेश भारती जी महाराज रमतापंच के श्रीमहन्त निरंजन पुरी जी महाराज,अष्टकौशल महन्त योगेश्वरानन्द गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त रूद्र पुरी जी महाराज,श्रीमहन्त श्याम सुन्दर गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त मधु मोहन‌ गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त योगेश्वरानन्द गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त शिवानद पुरी जी महाराज,  सेक्रेटरी पशुपति गिरि जी, सेक्रेटरी थानापति  महन्त बजरंग गिरि जी , सेक्रेटरी श्रीमहन्त कमल पुरी जी महाराज,

लवकुश पुरी जी ,कारोबारी महाकाल गिरि जी, थानापति तूफान गिरि जी की उपस्थिति मे आज आनन्द भैरव‌ मन्दिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में जूना अखाड़ा की 52 सदस्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई साथ ही श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के शिष्य पट्टी पंजाब के श्रीमहन्त आनन्द गिरि जी महाराज को दु:ख हरण हनुमान मन्दिर ललितारा पुल के उपर हरिद्वार का प्रभारी एवं महन्ताई चादर जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा उढाई गई एवं आगामी बैठक उज्जैन मध्यप्रदेश में 18 मई को आयोजित होगी जिसमें अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment