जय दूधेश्वर महादेव
आज कडपा आन्ध्रप्रदेश में बाबा राम देव जी ,माता जी ,महादेव जी के मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के पूज्यगुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कडपा एयरपोर्ट पर पधारने पर विश्नोई समाज के भक्तो ने भव्य स्वागत किया ,
\विष्णु समाज के अध्यक्ष जालम सिंह जी , मनोहर सिंह जी बाला ,हरि सिंह जी ,राजू सोनी जी एवं अन्य विष्णु समाज के भक्तों ने स्वागत किया ,साथ ही महन्त गंगा नाथ जी महाराज शिरे मन्दिर जालोर के प्रतिनिधि के रूप आनन्दनाथ जी महाराज जालोर ,राजाराम आश्रम सिकारपुरा के महन्त दयाराम जी महाराज,एवं राजस्थान के सन्त प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिये पधारे हैं ।