श्रीमहंत नारायण गिरि ने मनसा राम गोैशाला भीमगौडा में तपस्वी संत गोपाल राम महाराज से भेंट की जसौल, राजस्थान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज बुधवार को मनसा राम गोैशाला भीमगौडा देव स्थान पहुंचे। उन्होंने गौशाला का भ्रमण किया।
मनसा राम गोैशाला भीमगौडा पश्चिम राजस्थान का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर हजारों गौवंश की सेवा बहुत ही श्रद्धाभाव से की जाती है। महाराजश्री ने मनसा राम गोैशाला का भ्रमण कर गौवंश की सेवा व पूजा-अर्चना की। उनके साथ श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान के सदस्य कुंवर हरिशचंद्र सिंह व महंत गणेश पुरी वरिया मठ ने भी सेवा व पूजा-अर्चना की। महाराजश्री ने तपस्वी संत नत्य गोपाल राम महाराज से दर्शन भेंट की और धर्म चर्चा की। इसके बाद वे विक्रम सिंह के भाई पूरण सिंह के विवाह समारोह में सायला जालौर में शामिल हुए और वर’-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।