Back to all Post

श्रीमहंत करणपुरी महाराज जूना अखाड़े में महामण्डलेश्वर के पद पर किया अभिषेक

श्रीगुरु दत्तात्रेय विजय तेतराम्


श्रीमहंत करणपुरी महाराज जूना अखाड़े में महामण्डलेश्वर के पद पर किया अभिषेकसैकड़ों सन्यासियों व अखाडे के संतो की मौजूदगी में श्रीदत्ताचरण पादुका पर की महामण्डलेश्वर पद पर पुकारहरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा में डेरा बाबा बालक पुरी रोहतक हरियाणा के श्रीमहंत करणपुरी की पंचों की उपस्थिति में महामण्डलेश्वर पद पर पुकार की गयी।

गोकर्ण धाम रोहतक

के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कपिलपुरी जी महाराज के शिष्य करणपुरी जी महाराज को अखाड़े के परम्परानुसार जूना अखाड़े के

  • अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज
  • अन्र्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि जी महाराज
  • पूर्व सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती,
  • अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी
  • श्रीमहंत मोहन भारती
  • श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि
  • तथा महामण्डलेश्वर कपिलपुरी जी महाराज
  • श्रीमहंत मछंदरपुरी महाराज

श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती महाराज:-

श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती महाराज ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा श्रीआनंद भैरव के दर्शन एवं पूजा अर्चना करायी। तत्पश्चात सैकड़ों सन्यासियों व श्रद्वालु भक्तो की उपस्थिति में श्रीदत्ताचरण पादुका पर विधिवत् पूजा अर्चना कर अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने महामण्डलेश्वर पद की पुकार की। 

इस अवसर श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि अखाड़ो ंमें महामण्डलेश्वर का पद अत्यन्त गरिमामय तथा महत्वपूर्ण होता है। इस पद पर उन्ही विद्वान,शास्त्रों में पारंगत सन्यासी विद्वान को प्रतिष्ठित किया जाता है। जो अखाड़े की परम्परा व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है।

करणपुरी महाराज:-

नव अभिषिक्त महामण्डलेश्वर करणपुरी महाराज एक उच्च कोटि के संत है तथा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व उसकी प्रतिष्ठा के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। उनके कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देश पर जूना अखाड़ा निरन्तर प्रगति करता रहेगा,ऐसा अखाड़े को पूर्ण विश्वास है।  अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि जी महाराज ने कहा महामण्डलेश्वर करणपुरी जी महाराज द्वारा हरियाणा सहित देश के कई अन्य स्थानों में शिक्षा,गौ सेवा व समाज सेवा के कई प्रकल्प चलाए जा रहे है।

उनको महामण्डलेश्वर पद पर अभिषिक्त करने से निश्चित रूप से धर्म तथा सामाजिक कार्यो को गति प्राप्त होगी।  राष्टीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महामण्उलेश्वर करणपुरी जी अत्यन्त कमर्ठ व विद्वान संत है। जूना अखाड़ा उनके नेतृत्व में नये आयाम स्थापित करेगा।

समारोह में कोठारी लालभारती,थानापति नीलकंठ गिरि,कारोबारी महंत महादेवानंद गिरि,पुजारी परमानंद गिरि,श्रीमहंत इन्द्रानंद सरस्वती,थानापति रणधीर गिरि,थानापति विवेकपुरी,संजय शर्मा,मनोज मलिक,टीटू शर्मा,टीनू लूंबा,राजेन्द्र क्वातड़ा,नीलम क्वातड़ा,सुरेशपुरी,विपिन शर्मा,प्रवीण रंगीला,विनोद बटियानी,तुरंत पुरी,हरीश दुआ आदि मौजूद थे।गोकर्णधाम पीठाधीश्वर ने किया कुम्भ मेला की तैयारियांे का निरीक्षणहरिद्वार। गोकर्णधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने शनिवार को जूना अखाड़े में कुम्भ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया।

जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने उन्हे अखाड़े में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कराया। महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने निर्माणाधीन भण्डार गृह,कोठार तथा साधु-संतो के लिए बनाए जा रहे भवनों का बारीकि से निरीक्षण किया। उन्होंने अग्नि अखाड़ा,आव्हान अखाड़ा तथा जूना अखाड़े की छावनियों तथा चरणपादुकाओं का अवलोकन किया।

छावनियों में लगने वाले अस्थायी शिविरों ,पेयजल स्वास्थ्य,विद्युत,शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए तथा भूमि समतलीकरण शीघ्र कराए जाने की व्यवस्था किए जाने को कहा। महामण्डलेश्वर कपिलपुरी महाराज ने कुम्भ मेले के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व उनकी कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जूना अखाड़ा निरन्तर प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होने अखाडे को अपनी से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।


श्रीमहंत नारायण गिरि प्रवक्ता जूना अखाड़ा

Add Your Comment