Back to all Post

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे 21 जुलाई से 27 जुलाई तक कांवडिय़े भक्तो के लिये अन्नपूर्णा भण्डारा प्रारम्भ हुआ

जय दूधेश्वर महादेव 
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे 21  जुलाई से 27 जुलाई तक कांवडिय़े भक्तो के लिये अन्नपूर्णा भण्डारा  प्रारम्भ हुआ ,श्री धर्मार्थ सेवा समिति जो कि कांवड सेवा हेतु कांवडिय़े भक्तो के लिये पिछले 36 वर्षो से शिविर लगाते है जिसमे कांवडिय़े भक्त विश्राम भोजन चिकित्सा की व्यवस्था की जाती है ,जो कि गाजियाबाद कै बाजार के व्यापारीयो के द्वारा स्थापित किया श्री धर्मार्थ सेवा समिति जिसमे सभी दूधेश्वर भक्तो के सहयोग से कांवड शिविर चलता है ,जिसमे प्रधान रविन्द्र कुमार गोयल जी ,गौरव गर्ग जी ,नरेन्द्र गुप्ता जी ,रविकान्त गर्ग जी ,सहित सैकडो बजार के भक्त के सहयोग से कांवडिय़े के सेवा के लिये 36 वा विशाल.कांवड सेवा शिविर का आज पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने पूजन करके नरियत तोड कर शिविर का उद्घाटन किया ,धर्माथ सेवा समिति का प्रारम्भ नरेश गिरि जी दिल्ली.वालो ने किया था जो कि महाराष्ट्र मे बहुत प्रसिद्ध सन्त हुये महाराष्ट्र मे आदिवासी क्षेत्रों मे जाकर लोगो को जागरूक किया कुछ समय पश्र्चात ब्रह्मलीन हो.गये ,

गाजियाबाद के पूर्व सांसद.सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी का भी शिविर मे बहुत सहयोग रहता था ,श्री दुधेश्वर मन्दिर के ओर से कैम्प भक्तो के सहयोग से चल रहा है ,शिवकुमार जी पहले अध्यक्ष थे ,हमेशा से सन्त महापुरुषों ने आकर कांवडिय़े भक्तो की सेवा कि है आशीर्वाद दिया है ,साथ ही मुरादनगर छोटा हरिद्वार दूधेश्वर घाट पर राहुल चौधरी  डैनी जी ग्राम जलालाबाद की ओर से  कांवडिय़े भक्तो के लिये शिविर लगाया गया जिसका पूज्य.गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने जाकर दीप प्रज्वलित करके कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन किया ,

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरि जी महाराज देवी मन्दिर डासना ,महन्त गिरिशानन्द गिरि जी महाराज देवी मन्दिर दिल्लीगेट गाजियाबाद,अजितपाल त्यागी मुरादनगर , अनिल यादव जी ,आचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी ,आचार्य नित्यानंद जी एवं गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थित मे कैंप का उद्घाटन किया ,तदोपरान्त मेरठ रोड इंड्रस्टियल एरिया गाजियाबाद मे संजीव कुमार गुप्ता जी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर समरकूल के समरकूल उद्योग संस्थान मे जाकर आशीर्वाद दिया एवं महाराज श्री के कर कमलो.से संजीव कुमार गुप्ता जी ने अपने नये प्रोटेक्ट स्मार्ट टी ली एलडी एवं साऊंड होम थियेटर का उद्घाटन करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया पूज्य गुरूदेव का स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया ,एवं सभी उपस्थिति जनो का सम्मान स्वागत किया ,सभी कार्यक्रम मे नेशनल रफ्तार समाचार पत्र के संम्पादक यथार्थ शर्मा जी भी उपस्थित थे कांवडिय़े भक्तो का जल 26/27 जुलाई को रहने वाला है ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर भारत

1 Comment

  • पार्षद आशा भाटी
    July 22, 2022

    हर हर महादेव

Add Your Comment