!!श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्!!
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा।
हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥
गरल सुधा रिपु करहिं मिताई।
गोपद सिंधु अनल सितलाई॥1॥
भावार्थ:-अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। उसके लिए विष अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते हैं, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है॥1॥
आज कुम्भ मेला 2021 मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का नगर प्रवेश हुआ ,प्राचीन काल से ही रामयण मे भी वर्णन आता है उसी अनूरूप अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा ने नगर प्रवेश का परम्परा प्रारम्भ किया

यात्रा प्रारंभ:-
,जिसमे जूना अखाड़ा के देवता (भाला) शम्भू पंच ,श्रीपंच ,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर, श्रीमहन्त ,महन्त ,पदाधिकारी, थानापति ,नागा साधु सभी ने गुरूकुल कांगडी से यात्रा प्रारंभ होकर ज्वाला पुर होते हुये पाण्डार मे पहुची जहा पर पंच का प्रवेश होगा
वहा से आगे
चण्डी मंदिर ,
चण्डी चौक ,
ललितारापुल,
वाल्मीकि चौक,
विल्केश्वर महादेव रोड ,
बी एस एन होते हुये पाण्डव पुर ज्वाला पुर पहुची ,
यात्रा मे सबसे आगे रमतापंच के चारो श्रीमहन्त जूना अखाड़ा के देवता को लेकर चल रहे थे ,उनके पीछे गुरूमहाराज श्री दत्त भगवान की चरण पदुका, जगद् गुरू शंकराचार्य जी ,महामण्डलेश्वर ,सभापति ,श्रीमहन्त सहित थानापति नागा साधु सभी यात्रा मे सम्मिलित थे ,
नगर प्रवेश यात्रा श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के निर्देशानुसार यात्रा 5:30 से लेकर 9:30 तक यात्रा रही ,कल धर्म ध्वाजा की स्थापना होगी .

4 को पंच परमेश्वर की पेशवाई होगी
- ,जिसमे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी
- नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज
- काशी सुमेरूपीठ ,
- वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,
- वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी माहाराज ,
- वर्तमान सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,
- उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज ,
- महामण्डलेश्वर स्वामी महेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज ,
- महामण्डलेश्वर स्वामी कर्ण पुरी जी महाराज
- ,महामण्डलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी महाराज ,
- महामण्डलेश्वर स्वामी अम्बिका नन्द गिरि जी महाराज ,
- सैक्रेटरी श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज,
- सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज
- ,सेक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज ,
- सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज ,
- श्रीमहन्त मछन्दर पुरी जी महाराज,
- श्रीमहन्त शिवानन्द सरस्वती जी महाराज ,
- रमतापंच के श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज ,
- रमातपंच श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज ,
- रमता पंच श्रीमहन्त भोला गिरि जी महाराज ,
- अष्ट कौशल.श्रीमहन्त विद्यानन्द गिरि जी महाराज,
- श्रीमहन्त आनन्द पुरी जी महाराज ,
- प्रचार मंत्री श्रीमहन्त राजू गिरि जी महाराज,
- श्रीमहन्त प्रचार गिरि जी महाराज ,
- श्रीमहन्त पूरण गिरि जी महाराज ,
- किन्नर अखाडे आचार्य महामण्डलेश्वर स्वमी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी ,
- साध्वी श्रीमहन्त अन्नपूर्णा पुरी जी ,
- साध्वी मीरा पुरी जी ,
- साध्वी पूजा पुरी जी ,
- सहित जूना अखाड़ा के थानापति ,
- नाग सन्यासी ,
- साध्वियों एवं किन्नरो ने की उपस्थिति मे आज जूना अखाड़ा की नगर प्रवेश हुआ ,चण्डी चौक पर मेला प्रसासन की ओर से मेलाधिकारी दीपक रावत जी ,अपर मेला धिकारी हरदयाल सिंह जी ने जूना अखाड़ा के देवता एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया साथ ही जूना अखाड़ा नीलगंगा और दातार परिवार की ओर मीडीया प्रभारी पत्रकार गोविंद सोलंकी जी ,संदीप बागडी ,आषुतोष सैनी जी ने स्वागत किया ,आज जूना अखाडा का नगर प्रवेश बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुआ जूना अखाड़ा कुम्भ मेला मे प्रवेश किया इस अवसर कुम्भ मेला प्रसासन सहित विभिन्न स्थानो पर यात्रा का स्वागत किया गया ।
हर हर महादेव
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ावाराणसी उत्तर प्रदेश