Back to all Post

जूना अखाड़े ने किया ऐलान,26 मई तक हरिद्वार में ही रहेंगे अखाड़े

26मई तक हरिद्वार में रहेंगे अखाड़े- प्रवक्ता जूना अखाड़ा————–

27 को हनुमान जयंती के स्नान सहित तीन अन्य स्नान भी करेंगे,

निरंजनी होगा शामिल————–मृत्यु तो निश्चित है,

लेकिन परम्परा नहीं छोड़ेंगे————–आश्रमों में बनायेंगे आइसोलेशन वार्ड,पर यहीं रहेंगे।———

—–शशि शर्मा********* 

जूना अखाड़े ने किया ऐलान,

26 मई तक हरिद्वार में ही रहेंगे अखाड़े, और कुंभ की परम्पराओं को पूरा करते हुए 27अप्रैल के स्नान सहित बाकी तीन अन्य स्नान भी करेंगे। जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा 27 अप्रैल को हनुमान जयंती,14 मई को परशुराम जयंती,17 मई को शंकराचार्य जयन्ती, और 18 मई को गंगा दशहरा के बाद ही कुंभ मेले का समापन किया जायेगा।

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा:-

हिन्दू तिथि के अनुसार कुंभ 26 मई तक चलने वाला है, सरकार अपने हिसाब से चले पर हम परम्पराओं के साथ चलेंगे. अभी हमारे देवताओं के स्नान बाकी है। निरंजनी अखाड़े के सचिव ने भी कहा है कि हम 27अप्रैल का स्नान करेंगे,अगर अस्वस्थ होने के कारण कुछ साधू जाना चाहते हैं तो जायें,वो बात अलग है कि अब श्रीमहंत रविंद्र पुरी सहित निरंजनी अखाड़े के 17 संतों की रिपोर्ट करोना नेगेटिव आई है।बहरहाल जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा मृत्यु तो निश्चित है लेकिन हम साधू अपनी परम्पराओं का त्याग नहीं कर सकते, अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी हरिगिरी जी महाराज की भी यही इच्छा है। उन्होंने कहा हमने हरिद्वार के बडे आश्रमों से बात की है, आश्रमों में बीमार साधुओं के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये जायेंगे,हम सब जांच भी करायेंगे, वैक्सीनेशन भी करवायेंगे मास्क लगाएंगे लेकिन परम्परा भी निभायेंगे।

Add Your Comment