Back to all Post

ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज सिद्ध व चमत्कारी संत थेः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज


ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज के दर्शन मात्र से ही लोगों का कल्याण हो जाता थाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
पटियालाः

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज अपनी 2 दिन की जन शक्ति जागरण यात्रा पंजाब यात्रा के दौरान रविवार को
सिद्ध बाबा बहमलीन निहाल गिरि महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे। वे ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित श्री गुरू ग्रंथ साहिब पाठ, श्री राम कथा, श्री शिवपुराण कथा, श्रीमद भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने समाधि के दर्शन-पूजन भी किया। ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर 11 दिवसीय सभी धार्मिक आय जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व निर्देशानुसार हो रहे हैं। 30 अक्टूबर को भंडारे का आयोजन होगा जिसमें देश भर से संत व हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शिव महापुराण पाठ, गरुड़ पुराण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीमद् भगवत गीता पाठ, श्रीराम कथा, शतचंडी महायज्ञ, पंचांग पीठ पूजन, योगिनी पूजन,, वास्तु पूजन वास्तु, क्षेत्रपाल पूजन, नवग्रह पूजन, भद्रा देवता पूजन आदि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के आचार्य व यज्ञ आचार्य नित्यानंद के नेतृत्व में अभिषेक द्विवेदी ब्रह्मा, यश दीक्षित, मोहित शुक्ला व गौरव शर्मा द्वारा कराया जा रहा है।

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज सिद्ध व चमत्कारी संत थे। उन्होंने धार्मिेक आध्यात्म की जो अखंड ज्योत जलाई, उससे लाखों-करोडों लोगों का जीवन प्रकाशित हो रहा है। ऐसे महान संत अमर होते हैं और श्रद्धालुओं के दिलों में रहकर हमेशा उनका कल्याण करते हैं। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज पटियाला के महाराजा के भाई थे। उन्होंने संयास लेकर बनारस में तपस्या की और ऐसे सिद्ध तपस्वी संत बने कि जिनके दर्शन मात्र से ही लोगों का कल्याण हो जाता था। उन्होंने लाखों लोगों के जीवन को खुशहाल बनाया। ब्रहमलीन होने के बाद भी आज भी वे भक्तों को दर्शन देते हैं और उनके कष्टों को दूर काते हैं। ब्रह्मलीन श्रीमहंत निहाल गिरी महाराज आज भी सूर्य के समान ही धर्म व आध्यात्म का प्रकाश फैला रहे हैं। उनका फार्म हरिआयु खुर्द व डेरा हरिआयु कला में है। सभी आयोजन गोविंद गिरि महाराज व चांद गिरि महाराज की देखरेख में हो रहे हं। बालकगदी के गददीपति श्रीमहंत पृथ्वी गिरि महाराज, प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट गाजियाबाद के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, अखाडे के सचिव श्रीमहंत विद्यानंद गिरि महाराज, थानापति धर्मेंद्र गिरि थानापति महंत श्री आनंदेश्वरनंद गिरि मोती बाग दिल्ली, आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment