जय दूधेश्वर महादेव
आज सोमवार को नैशनल रफ्तार ने भगवान दूधेश्वर नाथ महादेव और उन्हीं का स्वरूप दक्षिण भारतीय शिवलिंग रामेश्वर का स्वरूप दुधेश्वर का स्वरूप श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंचदसनाम जूना अखाडा पीठाधीश्वर श्री दुधेश्वर नाथ मठ मन्दिर के साथ में यथार्थ शर्मा जी .सिद्धार्थ शर्मा जी अपनीं बिटिया आकांक्षी शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे और बी जे पी के पहलवान जी.श्रृगांर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी.दूधेश्वर के आचार्य श्री महाराज के साथ भगवान का पूजन और श्रृंगार किया..
हर हर महादेव