मां भटियानी मंदिर परिसर जसोल बालोतरा मे 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक चल रहीं राम कथा का आयोजन किया जा रहा है ही साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नौ दिवसीय चल रहा है जिसमें आज बुधवार को भव्य नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें रथ उपस्थित सैकड़ों साधु महात्माओं का भव्य नगर वासियों द्वारा फुल माला द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं गुरुवार दिनांक 2 दिसंबर 2021 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न होगी । इसमें देश एवं संभाग भर से सैकड़ों संत व हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
इस पर यहां श्रद्धा का ज्वार नजर आया।प्रतिष्ठा महोत्सव में यज्ञ की यज्ञोपवीत ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर मुख्य यजमान श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल व अन्य साधु महात्माओं ने आहुतियां दी। यज्ञ की परिक्रमा लगा व हाथ जोड़ कर परिवार, प्रदेश व देश में खुशहाली की कामना की। मुख्य पाण्डाल में आयोजित संत सम्मान कार्यक्रम में श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी एवं गाजियाबाद पीठाधीश्वर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर, कथा वाचक आचार्य पंडित अभिषेक जोशी जी महाराज आदि सहित संत-महात्माओं की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रावल किशनसिंह जसोल ने भामाशाहों का बहुमान किया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुएश्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज ने बताया कि जसोल मां भटियानी जी और जोगीदास गाँव स्थित जन-जन की आराध्य देवी माता राणी भटियानी की ख्याति आज राजस्थान से गुजरती हुई पडौसी राज्यों गुजरात,मध्यप्रदेश, हरियाणा,महाराष्ट्र, और सिंध प्रदेश तक जा पहुंची है। जहाँ प्रतिवर्ष 15 लाख से अधिक श्रद्धालू भक्तजन माता राणी के दरबार में शीश नवाकर अपने सुखद सफल सौभाग्य की मन्नते माँगते है।
इस मंदिर में भाद्रपद मास की त्रयोदसी व माघ मास की चतुर्दसी को राणी भटियानी का भव्य मेला भरता है। प्रतिवर्ष साल में 2 बार भाद्रपद व माघ मास में मेला भरता है। जोगीदास गाँव माता राणी की जन्मस्थली में भी माता राणी भटियानी का भव्यमंदिर बना है जहा साल में 2 बार श्रद्धालू यात्री आते है। जय श्री माजीसा माँ…….जय माता राणी भटियानी जी के जयकारे लगाए गये. इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए गाय, माता-पिता व गुरु की सेवा करने व आज्ञा मानने की बात कही। रावल किशनसिंह जसोल ने मंदिर में राणी रूपादे मंदिर परिसर मे की मूर्ति स्थापित की। जायेंगी एवं गाजे-बाजे के साथ मंदिर शिखर पर कलश व ध्वजा स्थापना की जाएगी साथ आज श्रद्धालुओं ने रानी भटियानी सवाई सिंह जी आदि के जयकारे लगाए। इससे आसमान गूंजाएमान हो गया। लाभार्थी ने भाग लिया साथ ही महाप्रसादी का भोग लगाया गया। नौ दिवसीय राम कथा महाप्रसादी में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं, भक्तों स्वयंसेवकों ने इसमें सहयोग किया।इस अवसर ईश्वर सिंह भवरानी प्रवीण सिंह जसोल जेठू सिंह जसोल आदि -हजारों लोग मौजूद रहे।
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद