जय दूधेश्वर महादेव -!!नवरात्रि पूजन!!
नौ दिनों में जो मां दुर्गा की पूजा सच्चे मन से करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा की अलग- अलग स्वरूपों में पूजा की जाती हैं. नवरात्रि के त्योहार का खास महत्व होता है. सालभर में चार बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है.
पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज:-
शारदीय नवरात्रि अश्विन शुक्ल पक्ष मे सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण हो सभी को सुख समृद्धि प्राप्त हो इसलिए मां भगवती की पूजा पाठ जप यज्ञ हवन पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की अध्यक्षता मे 5 स्थानो पर मां भगवती की पूजा पाठ जप चल रहा है.
श्री दूधेश्वर मठ मन्दिर:-
जिसमे श्री दूधेश्वर मठ मन्दिर मे आचार्य विकास पाण्डेय जी एवं विद्यार्थियों द्वारा ,श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय मे महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती मा के सम्मुख आचार्य नित्यानंद जी एवं विद्यार्थियों द्वारा ,श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा श्री बाला त्रिपुर सुन्दरी देवी मठ मन्दिर द्वारिका पुरी गाजियाबाद मे शतचण्डी यज्ञ डा कैलाशनाथ तिवारी जी एवं यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य तोयराज उपाध्याय जी एवं विद्यार्थियों द्वारा ,ठाकुर साहब महावीर सिंह जी ग्राम पाण्डावा राजस्थान मे आचार्य मुकेश शुक्ल जी एवं विद्यार्थियों द्वारा चण्डी पाठ ,श्रीधाम वृन्दावन मे अमित कुमार शर्मा एवं विद्यार्थियों द्वारा चण्डी पाठ चल रहा है ।
हर हर महादेव