जय दूधेश्वर महादेव
विराट सन्त सम्मेलन चौथा पुस्ता हनुमान मन्दिर दिल्ली मे महामण्डलेश्वर श्री नवलकिशोर दास जी महाराज द्वारा हनुमान जन्मोत्सव एवं विराट सन्त सम्मेलन आयोजित किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी राघवानन्द जी महाराज पंचकुइयां रोड नई दिल्ली ने किया ,
साथ ही दिल्ली एनसीआर सन्त महामण्डल के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर साध्वी विद्यानन्द गिरि जी ,महामण्डलेश्वर भैय्यादास जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिओम गिरि जी महाराज ,महामण्डलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज,महामण्डलेश्वर स्वाAमी कंचन गिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्री परमेश्वर दास जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी निर्भयदास जी महाराज ,महामण्डलेश्वर ,श्रीमहन्त, महन्त ,अभ्यागत साधु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मोहन भागवत जी के विषेश सहयोगी रामलाल जी ,विश्व हिन्दू परिषद् के दिनेश जी, ओम प्रकाश जी ,हिन्दू युनाइटेड फ्रंट के कार्यवाहक अध्यक्ष जयभगवान गोयल जी ,महन्त गिरिशानन्द गिरि जी देवी मन्दिर गाजियाबाद, महन्त विजय गिरि जी शिव मन्दिर पटेल नगर ,महन्त जगदीश दास जी ने भाग लिया साथ बाला जी धाम हिन्डन विहार के महन्त मछन्दर पुरी जी ने महाराज श्री का पटका पहना अर स्वागत कि मोमेंटो भेट करके सम्मान किया ,महाराज श्री ने आज 2 कार्यक्रम मे भाग लिया ।
हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा