!!श्री दत्तत्रेयोविजयतेतराम्!!
प्रयागराज मे अखाडा परिषद् के अध्यक्ष ब्रह्मलीन कैलाशवासी श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बाघम्बरी गद्दी मे उनके गुरूदेव के समाधी के निकट समाधी दी गई , केन्द्र सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री महामण्डलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,
निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, निरंजनी अखाडे के वायोवृद्ध सन्त श्रीमहन्त गोविन्द पुरी जी महाराज ,निरंजनी अखाड़े के पंचपरमेश्वर सन्त गण की उपस्थिति मे अखिल भारतीय अखाडा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व व दिशानिर्देश मे एवं श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर के सहयोग से ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज के पार्थिव शरीर को नगर भ्रमण ,त्रिवेण संगम स्न्नान ,बडे हनुमानजी मन्दिर दर्शन कराते हुये पुनः बाघम्बरी गद्दी मे लाकर भू समाधी दी गई ,
जिसमे विशेष रूप से निरंजनी अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ,आचार्य महामण्डलेश्वर बालकानन्द गिरि जी महाराज ,मुम्बई के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज, महानिर्वाणी अखाडे के श्रीमहन्त जमुना पुरी जी महाराज, वैष्णव अखाडे की ओर से श्रीमहन्त धर्मदास जी महाराज ,विश्व हिन्दू परिषद की ओर से राजेन्द्रसिंह पंकज ,संघ परिवार सहित समस्त 13 अखाडो की ओर से नरेन्द्र गिरि जी को भू समाधी दी गई ,जिसमे सभी 13 अखाडो के प्रतिनिधियों ने चादर उढाकर समाधी देकर अन्तिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,कल उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी आज श्रद्धांजलि नगर भ्रमण पूरे कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ,समस्त सन्तो ने ,केन्द्रीय मंत्री राज्य मंत्री पुलिस प्रसासन अधिकारी जिलाधिकारी महाराज श्री के अनुयायीयो ने सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ,25 सितंबर को महाराज श्री का 3 तीया है ,जिसको सन्यासी परम्परा मे धूटरोट शम्भूरोट भी बोलते है ,5 अक्टूबर को 16 षोडशी भण्डारा है ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश