Back to all Post

श्रीदूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर की शाखा श्री देवी मन्दिर के ब्रह्मलीन महन्त परमानन्द गिरि जी का धूलरोट भण्डारा

जय दूधेश्वर महादेव 
   

*ब्रह्मलीन महन्त परमानन्द गिरि जी का धूलरोट भण्डारा* 


श्रीदूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर की शाखा श्री देवी मन्दिर के श्रीमहन्त परमानन्द गिरि जी महाराज 25 की रात्रि को 12:30 बजे की रात्री मे ब्रह्मलीन हो गये है, आज सन्यासी परम्परा के अनुसार तीसरे दिन 28को तीया धूलरोट शम्भूरोट है ,मठ श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परागत है इसलिए 11अक्टूबर को षोडशी भण्डारा है उससे पूर्व  श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के पदाधिकारी आके श्रीमहन्त की नियुक्ति पर चर्चा करेंगे ,

जिसमे जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखाडा परिषद् ,श्रीमहन्त दिवेन्द्र गिरि जी महाराज गुजरात के नेतृत्व मे महन्त की नियुक्ति का निर्णय सर्वसहमति से होगा ,इसमे हमारा कोई व्यक्तिगत निर्णय नही है ,क्योकि मठ मन्दिर अखाडे की परम्परा के अनुसार होता है तो उसका निर्णय अखाडा करता है ,हमारे परिवार का साधु थे, हमारे तो नाती शिष्य था मुझे व्यक्तिगत बहुत दुःख है ,दत्त भगवान अपने चरणो मे स्थान दे.

ओम शांति ओम शांति ओम शांति 

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता ,

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी 

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,वाराणसी उत्तर प्रदेश

Add Your Comment