Back to all Post

फाल्गुन महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी लगभग पूर्ण आज के उत्सव के लिए श्री दूधेश्वरनाथ महादेव का दिव्य रूप

!!जय दूधेश्वर महादेव !!|| फाल्गुन महाशिवरात्री मेला 10/11 मार्च 2021||

भगवान शिव के प्रिय मास फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर पूर्ण रुप से सजाया जा रहा है. जो की लगभग पूर्ण होने को है। संसार का विवाह तो बहुत देखा होगा आयी साक्षी बने महादेव और माँ पार्वती के विवाह उत्सव के।

10 की मध्य रात्री 12 बजे से जलाभिषेक प्रारम्भ होगा जो कि गुरुवार 11 मार्च को पढ़ने वाली शिवरात्रि तक निरन्तर चलेगा जिसमे लाखो श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है देश मे फैली कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुएं,श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर समिति ,पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं की

कृपया इन नियमों का पालन करे:-

सभी भक्तों से निवेदन है कि मास्क पहनकर मंदिर मे प्रवेश करे एवं प्रशासन कि गाईड लाईन का पालना करे,

फाल्गुन महाशिवरात्रि महोत्सव:-

इस महोत्सव पर गाजियाबाद नगर निगम की ओर से भक्तों द्वारा अभिषेक कराने के लिए मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पी ए. सी, रैपिड एक्शन फोर्स नागरिक सुरक्षा के वार्डन पूरे मेला परिसर में रहेंगे लगभग 22 सीसीटीवी कैमरे के द्वारा सम्पूर्ण मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे की निगरानी की जाएगी,

जलाभिषेक बुधवार 10 मार्च रात्रि 12:00 बजे से आरंभ होकर गुरुवार 11 मार्च की रात्रि तक चलेगा एवं महाशिवरात्री के अवसर पर मन्दिर की धर्म ध्वजा प्रातः काल 7 बजे होगी सायंकाल जलहरी 5:45 बजे लगाया जायेगा.

जलहरी:-

जलहरी लगाने के पीछे यह रहस्य है कि समुद्र मंथन के समय जब भगवान शिव ने विष को अपने गले में धारण करके नीलकंठ महादेव कहलाये ,तो उस विष की गर्मी को शान्त रखने के लिये ग्रीष्म काल 6 महिने तक फाल्गुन महाशिवरात्रि से लेकर श्रावण शिवरात्रि तक निरन्तर जल चढ़ने के लिये जलहरी अभिषेक पात्र रखा जाता है.

महाशिवरात्रि का व्रत गुरुवार को रहेगा यह जानकारी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दी,मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री धर्म पाल गर्ग जी ने बताया कि इस बार इस महापर्व पर कोराना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं लाखो श्रद्धालुओं के अभिषेक करने की संभावना है.

जिसके लिए मंदिर समिति के लगभग 200 कार्यकर्ता तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन एवं एसपीओ भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लगाए गए हैं। यह सभी कार्यकर्ता वायरलेस सेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहेंगे मंदिर को भव्य रूप देने के लिए कोलकाता व दिल्ली के कारीगर मिलकर लगभग 2 टन फूलों से मंदिर को नया रूप देंगे गुरुवार की प्रातःकाल का भव्य श्रृंगार मोहित जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जायेगा ,

सायं काल भव्य श्रृंगार महाकाल के रूप में किया जाएगा जो कि श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं.उनके समस्त सदस्यो द्वारा होगा ,प्रथम भोग प्रसाद 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग धर्मपाल गर्ग जी लगाया जाएगा ,बुधवार रात्री को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति की ओर से किया गया है जिसमें भगवान शिव नंदी( बैल) पर सवार होकर मंदिर में पहुंचेंगे तथा मां पार्वती रथ पर आएंगी शिव पार्वती का विवाह के बाद भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करेंगे विवाह उपरांत मां पार्वती की पालकी में विदाई की जाएगी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर के सिंह द्वार पर प्रसिद्ध जागरण पार्टी दिल्ली वाले भगवान शिव के भजनों का निरंतर गुणगान करेंगे मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटें भी मंदिर की भव्यता को बढ़ाएगी महाशिवरात्रि पर मन्दिर की समस्त व्यवस्थाएं श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय मित्तल जी के नेतृत्व में की जाएगी इस अवसर पर समस्त समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता करेंगे ।

हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • अनिल मोहन (पत्रकार)
    March 10, 2021

    हर हर महादेव

Add Your Comment