Back to all Post

महाशिवरात्रि महापर्व 2 दिवसीय भव्य आयोजन-सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद

जय दूधेश्वर महादेव

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दो.दिवसीय 7/8 मार्च भव्य आयोजन किया गया जिसमे सायंकाल 7 मार्च को भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार एवं 551 किलो फलो से.श्रृंगार विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का भोग प्रसाद अर्पित किया श्रृंगार श्री दूधेश्वर महादेव मठ मन्दिर के पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ति श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल (रा०रा)क्षेत्र दिल्ली के सान्निध्य मे स्वयंसेवक मुकेश ,प्रतीक , अक्षय एवं समस्त स्वयंसेवको ने भव्य श्रृंगार किया ,रात्री काल 9 बजे (दूधेश्वर चौक)जस्सीपुरा से शिव बारात निकलेगी जोकि ढोल नगाडे के साथ नृत्य करते हुये भजन गाते हुये भव्य शिव बारात निकलेगी जो कि 12 बजे श्री दूधेश्वर भगवान के गृभगृह मे पहुच कर पूज्य गुरुदेव के शिव बारत के साथ प्रथम जलाभिषेक करेंगे तत्पश्चात सभी भक्तो के लिये जलाभिषेक प्रारम्भ होगा.

जो कि पूरी रात्री चलेगा 8 मार्च को प्रातःकाल 3:30 बजे भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार व भगवान को भोग प्रसाद मोहित जी सहित अन्य स्वयं सेवक करेंगे तत्पश्चात भगवान द़ूधेश्वर की है धूप आरती दीप आरती होगी उसके उपरांत पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ होगा प्रातःकाल काल 9 बजे मन्दिर के शिखर पर धर्म ध्वाजा बदली जायेगी सायंकाल आरती से पूर्व सायंकाल 5 बजे अभिषेक पात्र कलश की स्थापना होगी जो कि श्रावण शिवरात्रि तक रहेगा जिससे भगवान दूधेश्वर का निरन्तर जल धारा चलती रहेगी उसके उपरान्त पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज भगवान दूधेश्वर का पंचोपचार षोडशोपचार पौचामृत पंचगव्य जल दूध गन्ने का रस एवं विभिन्न फलो के रस से महाभिषेक करेंगे.

श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त सदस्यो द्वारा भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार होगा 56 प्रकार के व्यंजनों का महाभोग प्रसाद श्री धर्मपाल गर्ग जी ,अनुज गर्ग जी धर्म परिवार फांऊडेशन की ओर से प्रथम भोग प्रसाद होगा भगवान दूधेश्वर की महाआरती होगी ,साथ ही आज रात्री 12 बजे से लेकल कल.रात्री 12 बजे तक भगवान दूधेश्वर का अष्टप्रहर रूद्राभिषेक होगा ,महापर्व के अवसर पर दूधेश्वर मन्दिर को बहुत दिव्य सजाया गया है जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्पों से श्रृगार रंग विरंगी लाइटो से जगमगा रहा है महाशिवरात्रि महापर्व की तरह मनाया जा रहा है कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य अध्यक्षता मे धर्म परिवार फांऊडेशन के पूर्ण सहयोग से मनया जा रहा है भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक लाखो शिव भक्त करेंगे उन सबकी व्यवस्था मे श्री दूधेश्वर मन्दिर के समस्त कार्यकर्ता पुलिस प्रसासन नगर निगम जिला प्रसासन एवं स्वयंसेवक सेवा लगे हुये है

Add Your Comment