!!जय दूधेश्वर महादेव !!
|| फाल्गुन महाशिवरात्री मेला 10/11 मार्च 2021||
भगवान शिव के प्रिय मास फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर पूर्ण रुप से सजाया जा रहा है .
जलाभिषेक:-
10 की मध्य रात्री 12 बजे से जलाभिषेक प्रारम्भ होगा जो कि गुरुवार 11 मार्च को पढ़ने वाली शिवरात्रि तक निरन्तर चलेगा जिसमे लाखो श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. गाजियाबाद नगर निगम की ओर से भक्तों द्वारा अभिषेक कराने के लिए मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था की गई है
मंदिर का निरीक्षण:-
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर का महाशिवरात्रि मेला को लेकर व्यवस्थाओ का जिलाधिकारी अजय शकंर पाण्डेय जी,मेरठ जोन के ए डी जी राजीव सभंरवाल जी ,आई जी प्रवीण कुमार जी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी जी, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जी, पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल जी, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह जी, सी.ओ प्रथम अभय कुमार मिश्रा, एव समस्त प्रशासनिक व निगम अधिकारियों ने निरीक्षण किया नगर आयुक्त श्री महेंद्र सिंह तंवर जी ने सभी व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू रखने का निर्देश सभी विभागो के अधिकारियो को दिया।
जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र का जायजा स्वयं लिया एवं श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा की और साथ ही महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया,साथ ही पार्षद मौ जाकिर अली सैफी ने सड़क की मरम्मत, पथ प्रकाश लाईट, साफ सफाई, गंगाजल की व्यवस्था आदि मिलने वाली सुविधाओं हर साल की भांति इस साल भी वैसे पूर्ण कराने का आग्रह अधिकारियों से किया इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संदीप सिंह जी, ज़ोनल प्रभारी श्री सुधीर शर्मा जी, श्री दूधेश्वर चौकी इंचार्ज श्री दिनेश पाल सिंह जी,दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी, श्री अनिल अग्रवाल जी, सहित मन्दिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन:-
देश मे फैली कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुएं,श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर समिति ,पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं की जिसमे सभी भक्तों से निवेदन है कि मास्क पहनकर मंदिर मे प्रवेश करे एवं प्रशासन कि गाईड लाईन का पालना करे,
सुरक्षा व्यवस्था:-
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पी ए. सी, रैपिड एक्शन फोर्स नागरिक सुरक्षा के वार्डन पूरे मेला परिसर में रहेंगे लगभग 22 सीसीटीवी कैमरे के द्वारा सम्पूर्ण मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे की निगरानी की जाएगी
व्रत:-
महाशिवरात्रि का व्रत गुरुवार (11-March-2021) को रहेगा यह जानकारी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दी.
मन्दिर विकास समिति:-
मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री धर्म पाल गर्ग जी ने बताया कि इस बार इस महापर्व पर कोराना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं लाखो श्रद्धालुओं के अभिषेक करने की संभावना है जिसके लिए मंदिर समिति के लगभग 200 कार्यकर्ता तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन एवं एसपीओ भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए लगाए गए हैं। यह सभी कार्यकर्ता वायरलेस सेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहेंगे.
Also read About;- मन्दिर विकास समिति
2 टन फूलों से मंदिर को नया रूप देंगे:-
मंदिर को भव्य रूप देने के लिए कोलकाता व दिल्ली के कारीगर मिलकर लगभग 2 टन फूलों से मंदिर को नया रूप देंगे गुरुवार की प्रातःकाल का भव्य श्रृंगार मोहित जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जायेगा.
सायं काल भव्य श्रृंगार महाकाल के रूप में किया जाएगा जो कि श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं.उनके समस्त सदस्यो द्वारा होगा.
Also Read:- जाने श्री दूधेश्वर फागुन महाशिवरात्रि महोत्सव 2021 के बारे में
भोग प्रसाद:-
प्रथम भोग प्रसाद 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग धर्मपाल गर्ग जी लगाया जाएगा ,बुधवार रात्री को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति की ओर से किया गया है.
भगवान शिव विवाह बारात:-
भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति की ओर से किया गया है जिसमें भगवान शिव नंदी( बैल) पर सवार होकर मंदिर में पहुंचेंगे तथा मां पार्वती रथ पर आएंगी शिव पार्वती का विवाह के बाद भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करेंगे विवाह उपरांत मां पार्वती की पालकी में विदाई की जाएगी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर के सिंह द्वार पर प्रसिद्ध जागरण पार्टी दिल्ली वाले भगवान शिव के भजनों का निरंतर गुणगान करेंगे मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटें भी मंदिर की भव्यता को बढ़ाएगी महाशिवरात्रि पर मन्दिर की समस्त व्यवस्थाएं श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय मित्तल जी के नेतृत्व में की जाएगी इस अवसर पर समस्त समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता करेंगे ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
jai baba dudashwar nath mahadev ki
हर हर महादेव