जय दूधेश्वर महादेव
दशहरे के पावन अवसर पर बालोतरा बाड़मेर राजस्थान में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने महावीर ट्रेडिंग कम्पनी माॅल का श्रीफल नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया ,माॅल के मालिक सांवला राम माली, कन्हैया राम माली ,उप कृषि मंडी बालोतरा बाड़मेर में महाराज श्री एवं कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी ने फीता काट कर उद्धघाटन किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश