Back to all Post

पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अवतरण दिवस (जन्मदिन) की अनंत शुभकामनाएं

!!जय दूधेश्वर महादेव!!
!!पूज्य गुरूदेव अवतरण दिवस !!

61 वे अवतरण दिवस:-

भगवान दूधेश्वर की कृपा से पूज्य गुरूदेव का 61 वे अवतरण दिवस के अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो को मत्था टेका तदोपरान्त श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों को भेट पूजा की.

श्री दूधेश्वर परिवार के समस्त स्वयंसेवक को भेट पूजा दी ,पूरे दिन भक्तो की इच्छा और पूज्य गुरुदेव के प्रति भाव को व्यक्त करते हुये भक्तो ने महाराज श्री को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया ,दशनामी संन्यासी परम्परा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परा मे अवतरण दिवस (जन्मदिन )नही मनाते है ,लेकिन समाज मे हम रहते है भक्तो की भावना होती है ,उनका सम्मान करना चाहिए क्योंकि महाराज श्री हमेशा से बोलते है जीवन मे सरल बनना चाहिए महान नही ,सभी के विचारो का सम्मान करना चाहिए ,महान हमारे सभी गुरूमुर्ति है हम सरल.बने सेवक बने ,हम मन्दिर के प्रधान.सेवक है ,क्योकि जबतक प्रभु ने हमारा जीवन.दिया है भगवान की सेवा.पूजा करना है अपनी परम्परा का निर्वाह करना है समस्त जनमानस का ध्यान रखना है हमने अपना जीवन समाज के लिये समर्पित किया है हम भक्तों की सेवा करते रहे ,भगवान की सेवा सन्त महापुरुषों की सेवा करते है जब तक जीवन है तब हम जीव मात्र की सेवा करते है ।
हर हर महादेव

Add Your Comment