कालका पीठ दिल्ली के श्री महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत महाराज द्वारा आयोजित मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन में अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद पहुंचे सभी संतो के साथ आवाहन करते हुए भारत सरकार से मांग की भारत के लगभग 400000 मठ मंदिर सरकार के कब्जे में हैं उन्हें सरकार उन्मुक्त कर हिंदू धर्म के मानने वालों को स सम्मान सोंपे क्योंकि सरकार हिंदुओं ने इसी आशा के साथ बनाई थी कि भारत में हिंदुओं के मान बिंदुओ का सम्मान होगा.
सरकार के कब्जे वाले मठ मंदिरों का लगभग 100000 करोड रूपए सरकार अपने कब्जे में रखती है तथा उस रुपए को गैर हिंदुओं अर्थात मुसलमानों और ईसाइओं के ऊपर मुल्ला मौलवी को वेतन व भत्तों में खर्च करती है। जो हिंदूओं के ऊपर खुला अत्याचार है सरकार इसे बंद करें।