गाजियाबादः
मायापुरी कांवड़ संघ द्वारा कांवडि़यों की सेवा के लिए साईं उपवन के पास हिंडन किनारे विशाल कांवड़ शिविर लगाया गया है, जिसका शुभारंभ शुक्रवार की रात्रि मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया। संस्था के अध्यक्ष सुनील गोयल पंजाबी बाग दिल्ली वाले व महामंत्री अशोक गोयल ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि कांवड यात्रा में शिव भक्त बड़ी आस्था के साथ हरिद्वार, ऋषिकेश, गोमुख, नीलकंठ गंगोत्री आदि पवित्र स्थलों से गंगाजल भरकर कांवड़ के माध्यम से लाते हैं और श्रावण शिवरात्रि पर भगवान शिव को अर्पित करते हैं।









पूरे मार्ग में कांवड़िए उपवास, नियमए और भक्ति के साथ यात्रा करते हैं तथा पैदल चलते हुए कठिन रास्तों को पार करते हैं। यह यात्रा शिव भक्ति का प्रतीक माना जाता है। इस यात्रा के दौरान शिवभक्त तपस्या व समर्पण से शिव भक्ति में इतने लीन हो जाते हैं कि उनमें भगवान शिव नजर आने लगते हैं। वे भगवान शिव का ही स्वरूप बन जाते हैं। इसी कारण उन्हें भोला या भोली कहा जाता है। महाराजश्री ने कहा कि मायापुरी कांवड़ संघ शिवभक्तों की सेवा के लिए तीसरी बार यह शिविर लगा रहा है। शिविर के संचालकों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी। शिविर के उदघाटन के लिए महाराजश्री को आचार्य मनीष पंडित ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। आकाश देव ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।