Back to all Post

जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज के अध्यक्षता में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की बैठक आयोजित हुई

जय दूधेश्वर महादेव
आज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की बैठक आयोजित हुई जिसमें जूना अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य अध्यक्षता में बैठक मध्यान्ह 11 बजे से 1 बजे तक सायंकाल 5 बजे से पुनः बैठक आयोजित हुई,जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल‌ भारतीय अखाड़ा परिषद के दिशानिर्देश में बैठक के विषयों पर चर्चा हुई ,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर डासना देवी मंदिर गाजियाबाद के अध्यक्ष स्वामी श्री नरसिंहनंद गिरि जी महाराज,अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज, उपाध्यक्ष श्रीमहन्त दौलत गिरि जी महाराज,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद, सेक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, सेक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज, सेक्रेटरी श्रीमहन्त महेश‌ पुरी जी महाराज,

श्रीमहन्त हीरा पुरी जी महाराज श्रीमहन्त श्याम सुन्दर गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त देवेन्द्र पुरी जी महाराज,थानापति महन्त बजरंग गिरि जी ,14 मढी के श्रीमहन्त धनराज गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त मोहन गिरि जी महाराज, जिसमे जूना अखाड़े के 4मढी 14मढी 16 मढी 13 मढी के 52 सदस्य,रमता पंच शम्भू पंच पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें 4 मढी के अध्यक्ष बने श्रीमहन्त प्रेम भारती जी महाराज गाजीपुरा मठ जालोर,13 मढी के अध्यक्ष बने श्रीमहन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज बालक गद्दी हिसार ,16 मढी के अध्यक्ष बने श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज हरिद्वार,14 मढी के अध्यक्ष बने श्रीमहन्त यती जी महाराज, निरवाना हरियाणा एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.

हरिद्वार में  सभी मढियो को मकान वितरण का कार्य , उज्जैन में आचार्य गद्दी के ऊपर चर्चा हुई , त्र्यंबकेश्वर नासिक महाराष्ट्र मे कुम्भ मेला,प्रयागराज 2025 कुम्भ मेला के विषय पर विषेश चर्चा हुई ,जिसमें जूना अखाड़ा के सभी 61 शाखाओं के विषय पर चर्चा हुई सभी मढियो के सहयोग से होगा जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होकर सभी पदाधिकारियों की सहमति से सभी प्रस्ताव पास हुये जिसमें जूना अखाड़े के सभी स्थानों पर विकास सभी मठों का विकास करण होना कुम्भ मेला को भव्य बनने के लिये चर्चा हुई समाज के अनावश्यक तत्वों द्वारा विधर्म करने वाले को खिलाफ विश्व हिन्दू संसद का निर्माण होना ,सनातन धर्म की पुनर्स्थापना हेतु सनातन‌ वैदिक ज्ञानपीठ का निर्माण सभी अन्य सभी प्रस्ताव पास हुये ।


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment