भारत सरकार में महाराष्ट्र के सांसद सदस्य हेमन्त गोडसे जी ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा नीलगिरि पर्वत त्र्यंबकेश्वर नाशिक में आकर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से आशीर्वाद प्राप्त किया,मां नीलांबिका माता का दर्शन पूजन किया ,माता जी स्थापित नौ स्वरूपों के दर्शन पूजन किया, नीलकंठ महादेव मंदिर में महादेव जी का दर्शन पूजन 10 महाविद्याओ का दर्शन पूजन ,गुरू भगवान दत्तात्रेय जी का दर्शन पूजन ,समाधी दर्शन पूजन श्रीमहन्त हरि गिरि जी ने हेमंत गोडसे जी को करवाया , तदोपरान्त परशुराम तीर्थ नीलगंगा का सुन्दरी करण के लिये गोमती नदी का जल 12 महिने नीलगंगा में रहे ,जैसे उज्जैन में नर्मदा को शिप्रा में लाकर जल का प्रवाह 12 महिने चलता है ऐसे अन्य उदाहरण दिये ,कि आपके नेतृत्व में यहां पर निश्चित विकास होगा क्योंकि ये बहुत ही बड़ा पवित्र तीर्थ क्षेत्र है.
नीलगिरी पर्वत यहां पर भगवान दत्तात्रेय का भगवान परशुराम का संवाद हुआ था , प्राचीन निलकंठ महादेव मंदिर,नीलाम्बिका माता जी विराजमान हैं साथ ही नवदुर्गा एवं दशमहाविद्या भी विराजमान हैं ये श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा नाशिक का मुख्यालय है यह स्थान दर्शनीय रमणीक दिव्य स्थान है ,श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद की विशेष उपस्थिति रही ,साथ ही जूना अखाड़ा का फार्म आचार्य महामंडलेश्वर नगर 70 एकड़ का फार्म है उसमें निरिक्षण किया जिसमें काजू अंगूर आम सहित अन्य फल उसमें लगे हुये है , श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहन्त हरि गिरि जी के नेतृत्व में जूना अखाड़ा के सन्त 2027 कुम्भ मेला कैसे बहुत ही दिव्य भव्य हो उसके लिये त्र्यंबकेश्वर के विकास कार्यों में लगे हुये है,यहां के मंत्री गिरिश महाजन जी को भी व्यवस्था को लेकर भ्रमण करवाया , महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री जी से भी वार्तालाप चल रहा है ताकि त्र्यंबकेश्वर तीर्थ क्षेत्र का विकास हो ,साथ ही महाराज श्री सूर्य ग्रहण के अवसर पर नीलगिरी पर्वत पर ग्रहण के अवसर पर तप साधना में कर रहे हैं अभी पूज्य गुरुदेव का 3-4दिन भगवान त्र्यंबकेश्वर के चरणों में रहने वाला है अखाड़े के कार्यों को लेकर तदोपरान्त भगवान दूधेश्वर के चरणों में उपस्थित होंगे ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश